CM भूपेश बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार, कहा- राज्यपाल को बताने के बजाए सरकार अपनी सीमा तय करे

CM भूपेश बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार, कहा- राज्यपाल को बताने के बजाए सरकार अपनी सीमा तय करे

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। CM भूपेश बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है। ग़ैर BJP शासित राज्यों में राज्यपाल के हस्तक्षेप बयान पर पलटवार करते हुए कौशिक ने कहा कि सरकार अपनी सीमा तय करें, राज्यपाल की सीमा न बताएं  सरकार ने राज्यपाल के अधिकारों को कम करने की कोशिश की है। ये सरकार संवैधानिक संस्थाओं की परंपरा को तोड़ना चाहती है।

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, राहुल गांधी, प्रियंका

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जोगी जाति मामले में कांग्रेस का मापदंड दोहरा है। एक समय कांग्रेस ने जोगी को आदिवासी मुख्यमंत्री बताया था। जोगी जब तक कांग्रेस में थे तो आदिवासी थे, जोगी अब कांग्रेस में नहीं तो आदिवासी नहीं हैं।

ये भी पढ़ें-  3 नवंबर को इन 19 जिलों में रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, सरकार ने जारी किया

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दुर्ग सांसद के अनशन पर कहा कि कांग्रेस सरकार बदले की कार्रवाई में लगी है। सरकार BJP कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है।