रैगिंग के मामले में मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर, MNIT में जूनियर छात्रों से शराब का पैग बनावाने का आरोप

रैगिंग के मामले में मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर, MNIT में जूनियर छात्रों से शराब का पैग बनावाने का आरोप

  •  
  • Publish Date - November 19, 2019 / 02:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

भोपाल: देशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में रैगिंग के खिलाफ कड़ नियम होने के बावजूद शिकायतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रैबिंग के मामलों में शिकायतों में हो रही बढ़ातरी कॉलेज प्रबंधन पर सवालिया निशान लगा रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश सहित देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों में रैगिंग की रैंकिग जारी की गई है। जारी रैंकिंग में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है। जबकि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल इस मामले में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है।

Read More: बालोद-बेमेतरा प्रवास पर सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शमिल, जानिए दिनभर का शेड्यूल

मिली जानकारी के अनुसार इस साल मध्यप्रदेश से यूजीसी को रैगिंग के 717 शिकायतें मिली है। जबकि उत्तर प्रदेश से 1148 और पश्चिम बंगाल से 781 शिकायतें मिली है। रैगिंग की शिकायतों को लेकर चिंतित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राज्य की सरकारों से मदद मांगी है। इसके लिए आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और उच्च शिक्षा सचिवों को पत्र लिखकर रैगिंग मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

Read More: खैर नहीं बिचौलियों की, दूसरे राज्यों से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वालों पर नजर रखेगी सरकार की ये स्पेशल टीम

बता दें कि अब तक रैगिंग की घटनाओं को लेकर सिर्फ उच्च शिक्षण संस्थानों पर ही जवाबदेही आती थी, ऐसे में अब राज्य सरकार भी इनमें शामिल होंगी। इससे सरकार रैगिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगी।

Read More: नवमीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, वैन चालक ने साथियों सहित दिया वारदात को अंजाम

रैगिंग को लेकर बदनाम मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिकायतकर्ता की तलाश की जा रही है। दरअसल मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को पिछले सप्ताह मिली शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, क्योंकि अभी तक शिकायतकर्ता की पहचान नहीं हो पाई है। शिकायत में भी छात्रों ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया था। इसके बाद कमेटी ने हॉस्टलों के वार्डन के जरिए छात्रों की तलाश शुरू की थी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी छात्रों को तलाशा था लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

Read More: प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन के 80 हजार इंजेक्शन जब्त, शहर में धड़ल्ले से जारी है अवैध दवाइयों का कारोबार

जूनियर से शराब बनवाया शराब का पैग
मिली जानकारी के अनुसार मैनिट के जूनियर छात्रों ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत की थी। जूनियर छात्रों ने ​सीनियर छात्रों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सीनियर छात्र उनसे शराब के पैग बनवाते हैं और अश्लील गाने सुनाने के लिए कहते हैं। उनका आदेश नहीं मानने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

Read More: सुपेबेड़ा ही नहीं 10 जिलों के 281 गांवों के ग्रामाीण पी रहे हैं फ्लोराइड युक्त पानी, सांसद रामविचार नेताम ने सदन में उठाया मुद्दा

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6IUsXPDkThA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>