मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान, कहा- रायपुर में टोटल लॉकडाउन का प्रस्ताव न विचाराधीन, न चर्चा में

मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान, कहा- रायपुर में टोटल लॉकडाउन का प्रस्ताव न विचाराधीन, न चर्चा में

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण और संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना अलग—अलग जिलों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, राजधानी रायपुर में भी हालात खराब होते नजर आ रहा है। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉक डाउन लगा दिया गया है। राजधानी रायपुर में तेजी से बढ़ रहे संकमण को लेकर कृषि मंत्री ​रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री चौबे ने कहा है कि “रायपुर में पूर्णतः लॉकडाउन का प्रस्ताव न विचाराधीन, न चर्चा में।

Read More: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले, पूरी कार्यकारिणी और उपचुनाव प्रत्याशियों की घोषणा जल्द, शुद्ध मन की महिला हैं इमरती देवी, उमा वरिष्ठ नेता

मंत्री चौबे ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि रायपुर में पूर्णतः लॉकडाउन का प्रस्ताव न विचाराधीन, न चर्चा में है। लेकिन प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना को लेकर रोजाना सीएम भूपेश बघेल रिपोर्ट ले रहे हैं। आने वाले दिनों में रायपुर में स्थिति नियंत्रित हो जाएगी।

Read More: MP उपचुनाव: सैकड़ों की संख्या में असंतुष्ठ कार्यकर्ता पहुंचे बीजेपी कार्यालय, हारे हुए पूर्व विधायक की जगह नए प्रत्याशी की मांग

बता दें कि राजधानी रायपुर से कल भी 1109 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही रायपुर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 25447 हो गई है। वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक 77775 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 41111 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 628 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 36036 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: प्ले स्टोर से हटाए जाएंगे खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले एप्लीकेशन्स: Google