MP उपचुनाव: सैकड़ों की संख्या में असंतुष्ठ कार्यकर्ता पहुंचे बीजेपी कार्यालय, हारे हुए पूर्व विधायक की जगह नए प्रत्याशी की मांग | MP by-election: Hundreds of disgruntled workers reached BJP office

MP उपचुनाव: सैकड़ों की संख्या में असंतुष्ठ कार्यकर्ता पहुंचे बीजेपी कार्यालय, हारे हुए पूर्व विधायक की जगह नए प्रत्याशी की मांग

MP उपचुनाव: सैकड़ों की संख्या में असंतुष्ठ कार्यकर्ता पहुंचे बीजेपी कार्यालय, हारे हुए पूर्व विधायक की जगह नए प्रत्याशी की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 18, 2020/9:59 am IST

भोपाल। उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में राजनीति अब चरम पर है, राजनीतिक दलों द्वारा अपने अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल किया जा रहा है, ऐसे में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं में प्रत्याशियों को लेकर असंतोष भी जाहिर होने लगा है। ऐसा ही एक मामला आज जौरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं में नजर आया।

ये भी पढ़ें:प्रदेश के PHE मंत्री एंदल सिंह कंसाना कोरोना पॉजिटिव, नहीं थम रहा मंत्रियों के संक्रमित होने का स…

बता दें कि जौरा विधानसभा के असंतुष्ट कार्यकर्ता आज भोपाल बीजेपी कार्यालय पहुंचे, यहां करीब 500 की संख्या में जौरा से बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे। ये कार्यकर्ता पिछली बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक सूबेदार सिंह का विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में शुरू हुआ कमलनाथ का रोड शो, महाराजपुरा त…

कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी क्षेत्र मे सर्वे कराए, किसी भी समाज के व्यक्ति को पार्टी टिकट दे लेकिन सूबेदार सिंह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये कार्यकर्ता अपनी बात बीजेपी अध्यक्ष के सामने रख रहे हैं और अन्य किसी को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं।