भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मियां मध्य प्रदेश में भी पूरे चरम पर है। भोपाल सीट को लेकर बीजेपी में घमासान जारी है। बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। जबकि कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है,और अब इसी कड़ी में भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक संजर ने उम्मीदवार को लेकर बयान दिया है।
ये भी पढ़ें:शहीद जवान का शव लाया गया भोपाल, स्टेशन पर पहुंचे कई नेताओं ने दिया सम्मान
सासंद आलोक संजर ने दिग्विजय के सामने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम की अर्जी लगाई है। अलोक संजर ने कहा कि भोपाल को लेकर कोई असमंजस नहीं है यहां से बीजेपी चुनाव लड़ेगी अलोक संजर ने कहा है की शिवराज सिंह चौहान को टिकिट मिलेगा तो वो उनके लिए दम लगा देंगे।
ये भी पढ़ें:कार्यकर्ताओं ने लगाया नारा- इंदौर की पुकार…ताई फिर से एक बार
हालांकि भोपाल सीट पर बीजेपी के कई नेताओं का नाम चल रहा है। इससे पहले आलोक संजर ने बयान दिया था कि मैं भोपाल से चुनाव लड़ूंगा या नहीं इस बात का मुझे पता नहीं, लेकिन पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसका समर्थन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, लेकिन दिग्विजय ने पहले जो प्रदेश में किया उन्हें उसका भय है।