नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों में कोंडागांव की उपलब्धियों को सराहा, दिया 3 करोड़ का अतिरिक्त आबंटन

नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों में कोंडागांव की उपलब्धियों को सराहा, दिया 3 करोड़ का अतिरिक्त आबंटन

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर: भारत सरकार के नीति आयोग ने एक आकांक्षी जिले के रूप में चुनौतियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले द्वारा किए जा रहे प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन जारी करने का निर्णय लिया है। नीति आयोग ने सितंबर-अक्टूबर 2020 में कोंडागांव जिले द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर यह निर्णय लिया है। आयोग आकांक्षी जिलों द्वारा चुनौतियों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों का आंकलन कर रैंकिंग के आधार पर आबंटन जारी करता है।

Read More: प्रभात झा ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कसा तंज, कहा- प्लास्टिक की हो गई है कांग्रेस

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। अमिताभ कांत ने लिखा है मैं सेंट्रल प्रभारी अधिकारी (सीपीओ) समेत जिले की टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देता हूं। साथ ही जिला कलेक्टर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुड सर्विस इंट्री की अनुशंसा करता हूं।

Read More: बीजेपी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल 3 इनामी नक्सली समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर