बिलासपुर से दो फ्लाइट चलाने का प्रस्ताव, 1 मार्च से सप्ताह में 4 दिन मिलेगी सुविधा, इन दो रूट पर होगी उड़ान… देखिए

बिलासपुर से दो फ्लाइट चलाने का प्रस्ताव, 1 मार्च से सप्ताह में 4 दिन मिलेगी सुविधा, इन दो रूट पर होगी उड़ान... देखिए

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 10:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर समेत तमाम जिलेवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है, एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी अलायन्स एयर ने बिलासा एयरपोर्ट से 2 फ्लाइट चलाने का प्रस्ताव भेजा है। एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद 1 मार्च से बिलासा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए DGCA प्रस्ताव भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में मंत्रीमण्डलीय उप समिति की बैठक कल, कई कैबिनेट मंत्री हो…

बिलासा एयरपोर्ट से सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट की सुविधा मिलेगी, पहली फ्लाईट दिल्ली से व्हाया जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज होकर दिल्ली जाएगी, दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज-बिलासपुर-जबलपुर होकर दिल्ली जाएगी।

ये भी पढ़ें: असम दौरे पर CM भूपेश बघेल, राहा में कांग्रेस के ट्रेनिंग प्रोग्राम …

बिलासपुर से दिल्ली के लिए एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की दो फलाईट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित की जाएंगी। पहली उड़ान दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपरान्ह 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। (दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर (1520-1545)-प्रयागराज-दिल्ली)। दूसरी फलाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।

बता दें कि कल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने एलायंस एयर के अधिकारी पहुंचे थे, एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर के अधिकारियों ने यहां सुरक्षा, टर्मिनल और रनवे समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया था।

ये भी पढ़ें: महुआ और जड़ी-बूटियों से वनवासी महिलाओं ने तैयार किया सैनेटाइजर, 8 म…