निर्माण पूर्ण होने के पहले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर राजनीति शुरू, कांग्रेस- बीजेपी में श्रेय लेने मची होड़

निर्माण पूर्ण होने के पहले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर राजनीति शुरू, कांग्रेस- बीजेपी में श्रेय लेने मची होड़

  •  
  • Publish Date - June 20, 2019 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

ग्वालियर। जिले में निर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर राजनीति शुरू हो गई है। ग्वालियर के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार पहुचें हॉस्पिटल पहुंचे और निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण किया। सिंघार ने कैथ लैब का भी निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री ने एक महीने के अंदर हॉस्पिटल शुरु हो जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें – मोहन भागवत को आतंकवादी बताने पर ट्रोल हुईं हार्ड कौर तो यूजर्स को द…

सिंघार ने कहा कि जल्द ग्वालियर को नई सौगात मिलेगी। प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार ने इस दौरान चुटकी भी ली । उन्होंने कहा कि जब नई बहु शादी होकर जाती है तो उसका मूल घर वहीं होता है,
वैसे ही ये अस्पताल मध्य प्रदेश का है। बता दें कि एक सप्ताह पहले इस अस्पताल का निरीक्षण करने बीजेपी सांसद भी पहुंचे थे ।

यह भी पढ़ें – ‘एक देश एक चुनाव’ पर मायावती का प्रहार, कहा- जनता का ध्यान बांटने क…

दरअसल इस हॉस्पिटल का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां कोशिश कर रही हैं। बीजेपी इस अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्रियों से कराना चाहती हैं। वहीं कांग्रेस इसे राज्य सरकार की प्रापर्टी बताते हुए हॉस्पिटल का श्रेय लेना चाहती है। बता दें कि ये अस्पताल केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अंशदान से बना है। 200 बेड के इस हॉस्पिटल के निर्माण में 250 करोड़ रूपए की लागत आई है।

यह भी पढ़ें – मोदी के मंत्री की तुकबंदी, ठहाकों से गूंजा सदन, साफगोई से कहा- जहां…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QCnmtv8zssc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>