सीएम के जांजगीर दौरे की तैयारियां, कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम के जांजगीर दौरे की तैयारियां, कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - August 25, 2019 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

जांजगीर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 31 अगस्त को जांजगीर दौरे पर आएंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए कलेक्टर जेपी पाठक ने तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक ली, वहीं सभा स्थल चयन के लिए मौके का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने एक साल में खो दिए ये पांच ‘सितारे’, जिनके निधन से हर किसी …

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि गबेल, एसपी पारुल माथुर और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल मौजूद थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि गबेल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 27 फीसदी आरक्षण देने पर पिछड़ा वर्ग के लोग सम्मान करेंगे।

ये भी पढ़ें- बहरीन यात्रा पर पीएम मोदी की इन मुद्दों पर बातचीत, कई क्षेत्रों में…

यहां एक सभा को सीएम संबोधित करेंगे । 31 अगस्त के सीएम के आगमन को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण किया गया, जहां प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे।