स्पीकर चरणदास महंत ने बिसाहूदास महंत स्मृति यात्री प्रतिक्षालय का किया लोकार्पण, कल सिद्धबाबा मंदिर का करेंगे भूमिपूजन

स्पीकर चरणदास महंत ने बिसाहूदास महंत स्मृति यात्री प्रतिक्षालय का किया लोकार्पण, कल सिद्धबाबा मंदिर का करेंगे भूमिपूजन

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सोमवार की देर शाम कोरिया जिले के नगर पंचायत झगराखांड पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने एक करोड़ से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर पंचायत द्वारा बनाए गए स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 5 कोरोना मरीजों की मौत, 274 नए संक्रमितों की पुष्टि

इसके अलावा पौनी पसारी निर्माण एवं विभिन्न वार्डों में रोड व नाली निर्माण आदि कार्यों का भूमिपूजन भी हुआ। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, नगरनिगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल कलेक्टर एस एन राठौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे। मंगलवार को चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़ के प्रसिद्ध सिद्धबाबा मंदिर के नए निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।

Read More: संत गहिरा गुरू के तपस्थली श्रीकोट पहुंचे सीएम बघेल, उनके जीवन से जुड़े चार प्रमुख केन्द्रों के सौंदर्यीकरण के लिए 10-10 लाख की घोषणा