युवती ने संदेहास्पद परिस्तिथियों में फांसी लगाकर दी जान, शादी पक्की होने के बाद से थी परेशान

युवती ने संदेहास्पद परिस्तिथियों में फांसी लगाकर दी जान, शादी पक्की होने के बाद से थी परेशान

  •  
  • Publish Date - February 26, 2019 / 04:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर । राजधानी के मोवा इलाके में सोमवार को युवती की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल में काम करने वाली युवती वहीं के हॉस्टल रह रही थी। सोमवार शाम को सूचना मिली की युवती ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बिना उनकी उपस्थिती के युवती के शव को हाथ लगाने से मना किया था। जिसके बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। देर रात युवती के रिश्तेदार रायपुर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में कमरा  खोला गया। फांसी के फंदे से लटकी युवती के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया ।

ये भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल वाहन की हुई पहचान, मालिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में

शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती किसी युवक से प्यार करती थी, जिसकी किसी और से शादी होने वाली थी। उसी को लेकर युवती कुछ दिनों से परेशान थी । पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर विचार करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।