पन्ना। लॉकडाउन का असर आमजन के संग ही वन्य प्राणियों पर देखने को मिल रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में शामिल मडियादो चोरइया के जंगलों में रहने वाले वन्य प्राणी लॉक डाउन के शांतिपूर्ण माहौल का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान सेना ने की गोलीबारी, हमले में …
सड़कों पर आवागमन कम होने से वन्यजीव जंगल के आंतरिक हिस्सों से अब सड़कों पर आने लगे है जो सड़क किनारे आसानी से देखे जा रहे हैं। यहां नीलगाय, सांभर, चीतल, हिरण, भालू, सहित तेंदुए और कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी आसानी से विचरण करते देखे जा रहे हैं, इनमें नीलगाय, जंगली सुअर सहित कई जानवर गांव की सीमा में भी प्रवेश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी, सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर जुर्माना और म…
जंगल के मैदानी क्षेत्रों में सांभर और चीतल के झुंड स्वछंद विचरण करते नजर आ जाते हैं। यहां तैनात वन अमला लगातार वन्यजीवों के संरक्षण के किये प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन के कारण अवैध गतिविधियों पर प्रतिबंध भी वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोत्तरी की वजह मानी जा रही है।