26 से 31 दिसंबर तक की शीतकालीन छुट्टियां रद्द, MP स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

26 से 31 दिसंबर तक की शीतकालीन छुट्टियां रद्द, MP स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - December 24, 2020 / 02:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध मेंआदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते मार्च से स्कूल और नियमित कक्षाएं बंद थीं, इसलिए 26 से 31 दिसंबर तक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती हैं।

Read More News: CM शिवराज ने कहा- शहडोल में बनाया जाएगा जनजातीय संग्रहालय, अब जनजातीय मंत्रणा परिषद होगा आदिम जाति मंत्रणा परिषद का नाम

सिर्फ क्रिसमस के लिए 25 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ संवाद चलता रहे और उन्हें परीक्षा से पहले पर्याप्त समय मिल सके इसलिए छुट्टियां निरस्त की जाती हैं। सिर्फ क्रिसमस के लिए 25 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे।

Read More News: रात का कर्फ्यू शुरू, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 15 दिसंबर से स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीं अब बोर्ड परीक्षा के लिए समय कम को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन छुट्टी का रद्द कर दी गई है।

Read More News: कृषि कानूनों का विरोध, 28 को शीत सत्र के पहले दिन आंदोलन की रणनीति, ट्रैक्टर में सवार होकर जाएंगे कांग्रेसी