माला- डी गोलियां का सेवन कर महिला ने की खुदकुशी, पुलिस ने शुरु की जांच

माला- डी गोलियां का सेवन कर महिला ने की खुदकुशी, पुलिस ने शुरु की जांच

  •  
  • Publish Date - March 2, 2020 / 03:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

कटनी । लखापतेरी ग्राम निवासी एक महिला ने बड़ी मात्रा में गर्भ निरोधक गोली माला डी गोलियां का सेवन कर लिया। गंभीरअवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू से किए गए थे अनगिनत वार, हत्या का केस द…

माधवनगर थाना क्षेत्र लखापतेरी ग्राम के रहने आंनद कुशवाहा ने बताया की रात के वक्त जब वह खेत में काम रहा था तभी उसके छोटे भाई मुकेश कुशवाहा ने फोन पर बताया कि उसकी पत्नी सीमा कुशवाहा ने ढ़ेर सारी माला डी को गोलियां खा बेहोश हो गई है। सीमा को परिजन तुरंत कटनी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने महिला को परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- IB कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत पर भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमल…

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि महिला की पहले ही मौत हो गई थी, जिसके शव को शव परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।