गए थे सामाजिक भवन का उद्घाटन करने, लेकिन महिलाओं का रौद्र रूप देख उल्टे पांव लौटे बृजमोहन अग्रवाल

गए थे सामाजिक भवन का उद्घाटन करने, लेकिन महिलाओं का रौद्र रूप देख उल्टे पांव लौटे बृजमोहन अग्रवाल

  •  
  • Publish Date - November 10, 2019 / 01:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुर: उद्घाटन समारोह में शामिल होने गए पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल को उस वक्त उल्टे पांव लौटना पड़ गया, जब कार्यक्रम के दौरान महिलाएं उनके विरोध पर उतारू हो गई। बृजमोहन का विरोध कर रही महिलाओं ने स्पष्ट तौर पर उनसे कहा कि अब हमें आप पर विश्वास नहीं रह गया है, आप यहां से चले जाइए। हालात को देखते हुए विधायक अग्रवाल को बैरंग ही लौटना पड़ा। इस दौरान बृजमोहन के साथ रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे।

Read More: महिला पटवारियों का नक्शा बनाने के बदले रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, जांच के बाद होगी आरोपियों पर कार्रवाई, देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ब्राह्मण पारा वार्ड में सामाजिक भवन और गार्डन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद थे। कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओं ने बृजमोहन और प्रमोद दुबे का विरोध करते हुए उन्हें वापस भेज दिया।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली को हाईकोर्ट में चुनौती, बीजेपी नेता ने याचिका में उठाए कई सवाल

हालांकि बृजमोहन अग्रवाल ने आक्रोशित महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके गुस्से के सामने उन्हें झुकना पड़ा। इसके बाद बृजमोहन और प्रमोद दुबे कार्यक्रम स्थल से उल्टे पांव ही लौट गए।

Read More: मिलाद-उन-नबी पर सीएम-राज्यपाल ने दी मुबारकबाद, कहा- पैगम्बर हजरत के विचारों ने नए युग का सूत्रपात किया