नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में की गई सिलसिलेवार छापेमारी के दौरान तीन विदेशी नागरिकों समेत 10 कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 12 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) सुरेन्द्र कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छापेमारी की यह संयुक्त कार्रवाई तेलंगाना पुलिस और दिल्ली पुलिस ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर की।
उन्होंने बताया कि नेटवर्क से जुड़े 40 विदेशी नागरिकों को भी निर्वासन की कार्यवाही के लिए हिरासत में लिया गया है।
तीन महीने पहले भी तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में एक मादक पदार्थ आपूर्ति मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें नशीले पदार्थों के परिवहन के लिए कूरियर सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले एक नेटवर्क का खुलासा हुआ था।
कुमार ने कहा, ‘जांच के दौरान पता चला कि मादक पदार्थ दिल्ली से मंगाए जा रहे थे और तेलंगाना भेजे जा रहे थे। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में कई जगह छापे मारे गए, जिसके बाद 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।’
पुलिस ने बताया कि जांच जारी है।
भाषा
सुमित दिलीप
दिलीप