Rajasthan News: पिकनिक मनाने गए 11 युवक नदी डूबे, 8 के शव बरामद, तीन की तलाश जारी

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक में1 1 युवक नहाने के लिए बनास नदी में उतरे और तेज बहाव के साथ बाह गए। इस घटना में 8 युवकों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 03:04 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 03:07 PM IST

Gwalior Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के टोंक में1 1 युवक नहाने के लिए बनास नदी में उतरे और तेज बहाव के साथ बाह गए।
  • इस घटना में 8 युवकों की मौत हो गई है।
  • इतना ही बाकी तीनों युवकों की तलाश अभी जारी है।

जयपुर: Rajasthan News: राजस्थान के टोंक में मंगलवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, जयपुर से टोंक आए 11 युवक नहाने के लिए बनास नदी में उतरे और तेज बहाव के साथ बाह गए। युवक पिकनिक मनाने के लिए बनास नदी के पुराने पुल के पास पहुंचे थे। इस घटना में 8 युवकों की मौत हो गई है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। इतना ही बाकी तीनों युवकों की तलाश अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: Indore Couple Case Latest Update News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, विशाल के घर से पुलिस को मिली वो चीज जो सोनम सहित सभी आरोपियों को पहुंचा सकती है सलाखों के पीछे

अब तक 8 युवकों के शव बरामद

Rajasthan News: स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिकनिक मनाने आए सभी युवक एक साथ नदी में नहाने के लिए उतरे तेज होने के कारण एक-एक कर के गहराई में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस की टीम को दी। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही टोंक पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने अब तक 8 लयुवकों के शव बरामद कर लिए हैं और तीन अन्य युवको की तलाश जारी है। सभी को सआदत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 8 युवकों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Katni Road Accident News: यहां भीषण सड़क हादसे में 3 की दर्दनाक मौत.. तेज रफ़्तार ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को मारी जोरदार टक्कर

अस्पताल में उमड़ा लोगों का हुजूम

Rajasthan News: इस घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में युवकों के परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कट्ठा होना शुरू हो गई है। परिजन गमगीन माहौल में मृतकों की पहचान कर रहे हैं। एसपी विकास सांगवान ने हादसे को बेहद दुखद बताया और लोगों से अपील की कि वे नदी में नहाने के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और बिना जानकारी के गहरे पानी में न उतरें।

यह भी पढ़ें: Banke Bihari Mandir Corridor: अब और भी मनमोहक होगी वृंदावन नगरी.. भारी हंगामे के बीच बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को मिली हरी झंड़ी

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rajasthan News: बता दें कि, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अतिरिक्त गोताखोरों को बुलाया गया है। इस हादसे के बाद पूरे टोंक जिले में शोक की लहर है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच और राहत कार्य तेज कर दिया है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है और लापता युवकों की तलाश में लगी है।