Gwalior Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
जयपुर: Rajasthan News: राजस्थान के टोंक में मंगलवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, जयपुर से टोंक आए 11 युवक नहाने के लिए बनास नदी में उतरे और तेज बहाव के साथ बाह गए। युवक पिकनिक मनाने के लिए बनास नदी के पुराने पुल के पास पहुंचे थे। इस घटना में 8 युवकों की मौत हो गई है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। इतना ही बाकी तीनों युवकों की तलाश अभी जारी है।
Rajasthan News: स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिकनिक मनाने आए सभी युवक एक साथ नदी में नहाने के लिए उतरे तेज होने के कारण एक-एक कर के गहराई में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस की टीम को दी। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही टोंक पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने अब तक 8 लयुवकों के शव बरामद कर लिए हैं और तीन अन्य युवको की तलाश जारी है। सभी को सआदत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 8 युवकों को मृत घोषित कर दिया।
Rajasthan News: इस घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में युवकों के परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कट्ठा होना शुरू हो गई है। परिजन गमगीन माहौल में मृतकों की पहचान कर रहे हैं। एसपी विकास सांगवान ने हादसे को बेहद दुखद बताया और लोगों से अपील की कि वे नदी में नहाने के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और बिना जानकारी के गहरे पानी में न उतरें।
Rajasthan News: बता दें कि, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अतिरिक्त गोताखोरों को बुलाया गया है। इस हादसे के बाद पूरे टोंक जिले में शोक की लहर है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच और राहत कार्य तेज कर दिया है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है और लापता युवकों की तलाश में लगी है।