जमशेदपुर, 24 अक्टूबर (भाषा) झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि पर निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया।
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन (भाजपा), सोमेश चंद्र सोरेन (झामुमो), रामदास मुर्मू (जेएलकेएम), पार्वती हांसदा (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिक), पंचानन सोरेन (भारत आदिवासी पार्टी) के साथ परमेश्वर टुडू, श्रीलाल किस्कू, मनसा राम हांसदा, नारायण सिंह, विकास हेम्ब्रम, बसंत कुमार टोपनो, मनोज कुमार सिंह और रामकृष्ण कांति महाली (सभी निर्दलीय उम्मीदवार) हैं।
उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
सत्यार्थी ने बताया कि उपचुनाव में 1,31,235 महिलाओं समेत कुल 2,56,352 मतदाता मतदान करने के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए तीन सौ मतदान केंद्र स्थापित किये जायेंगे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक रामदास सोरेन के 15 अगस्त को निधन के कारण घाटशिला सीट पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था।
सत्तारूढ़ झामुमो ने उपचुनाव के लिए रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है।
भाषा
देवेंद्र वैभव
वैभव