Goods Train Derailed: पटरी से उतरी मालगाड़ी, रद्द की गई 14 ट्रेनें, 2 ट्रेनों को टर्मिनेट और 3 का बदला गया मार्ग

14 trains canceled due to derailment ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 09:16 AM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 09:45 AM IST

AAP state vice president left party

14 trains canceled due to derailment : पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के बांकुरा के पास दो मालगाड़ी ट्रेनों की टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मालगाड़ियों के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना ओंडाग्राम स्टेशन पर हुई। मालगाड़ियों की टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आई।

वहीं आज आद्रा डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, 3 का मार्ग बदला गया और 2 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस घटना के बारे में दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि ओंडाग्राम स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस ट्रेन (बीआरएन) की शंटिंग चल रही थी।

मालगाड़ी (बीसीएन) लाल सिग्नल से आगे निकल गई और रुकी नहीं और बीआरएन मेंटेनेंस ट्रेन से टकराकर पटरी से उतर गई। करीब 4.05 बजे हुई घटना में 8 वैगन पटरी से उतर गए। रेलवे ट्रैफिक की बहाली का काम चल रहा है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें