असम में पिछले पांच साल में 1.56 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी : हिमंत

असम में पिछले पांच साल में 1.56 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी : हिमंत

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 07:23 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 07:23 PM IST

गुवाहाटी, 10 जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों में विभिन्न विभागों में 1.56 लाख युवाओं की भर्ती की है। उन्होंने वादा किया है कि शेष सभी भर्तियां 10 फरवरी तक पूरी कर ली जाएंगी, जिससे कुल संख्या 1.60 लाख हो जाएगी।

उन्होंने असम प्रत्यक्ष भर्ती परीक्षा (एडीआरई) के तहत 6,347 ग्रेड-3 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और मुकदमेबाजी से मुक्त रही है। उन्होंने कहा कि इन भर्तियों को लेकर उच्च न्यायालय में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है और असम के योग्यता-आधारित भर्ती मॉडल का अध्ययन अब देश भर के अन्य राज्यों द्वारा किया जा रहा है।

शर्मा ने कहा, ‘‘यह स्वच्छ शासन, सेवा में ईमानदारी और योग्यता आधारित भर्ती में पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि है।’’

मुख्यमंत्री ने नियुक्त पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पारदर्शी और योग्यता आधारित प्रणाली के माध्यम से उनकी नियुक्तियां एक विशिष्ट उपलब्धि रही हैं, जिसका अर्थ है कि नियोक्ता और कर्मचारी दोनों ने सरकारी नौकरियों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीकों का पालन किया है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन