Virat Kohli 28000 International Runs: कोहली का विराट कारनामा! 28 हजार रन पूरे कर बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज.. सबसे कम पारियों में सचिन का रिकॉर्ड चकनाचूर

Virat Kohli 28000 International Runs: कोहली का विराट कारनामा! 28 हजार रन पूरे कर बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज.. सबसे कम पारियों में सचिन का रिकॉर्ड चकनाचूर

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 07:19 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 07:21 PM IST

Virat Kohli 28000 International Runs/Image Source: BCCI

HIGHLIGHTS
  • कोहली का बल्ला बोला
  • सचिन का रिकॉर्ड टूटा
  • कोहली का 28,000 रन वाला रिकॉर्ड

Virat Kohli 28000 International Runs:  भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए हैं और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा केवल महान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ही कर पाए थे।यह ऐतिहासिक उपलब्धि कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान हासिल की। मैच में जैसे ही उन्होंने 25 रन पूरे किए, वैसे ही उन्होंने क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। कोहली ने चौका जड़ते हुए अपने 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए।

सबसे कम पारियों में 28,000 रन, सचिन का रिकॉर्ड टूटा (Virat Kohli 28000 Runs)

Virat Kohli 28000 International Runs:  विराट कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 624वीं पारी में 28,000 रन पूरे कर लिए, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने 28,000 रन 644 पारियों में पूरे किए थे। कुमार संगकारा ने यह आंकड़ा 666 पारियों में छुआ था। इस तरह विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 28,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

लगातार ऊंचाइयों को छूता विराट का करियर (Virat Kohli Record News)

Virat Kohli 28000 International Runs:  विराट कोहली का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है और यह रिकॉर्ड उनकी निरंतरता, फिटनेस और भूख को दर्शाता है। तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में रन बनाने की उनकी क्षमता उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा बनाती है।

यह भी पढ़ें

"Virat Kohli 28000 Runs" का रिकॉर्ड विराट कोहली ने कब और कहां बनाया?

उत्तर: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे किए।

"Virat Kohli 28000 Runs" रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर का कौन सा रिकॉर्ड टूटा?

उत्तर: विराट कोहली ने 624 पारियों में 28,000 रन पूरे कर लिए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 644 पारियों में हासिल की थी। इस तरह कोहली सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज़ बने।

"Virat Kohli 28000 Runs" हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ी कौन हैं?

उत्तर: विराट कोहली से पहले केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर पाए थे।