अरुणाचल प्रदेश के 27 में से 16 जिले मलेरिया मुक्त: अधिकारी

अरुणाचल प्रदेश के 27 में से 16 जिले मलेरिया मुक्त: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 02:45 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 02:45 PM IST

ईटानगर, 25 अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के 27 जिलों में से 16 को मलेरिया मुक्त घोषित कर दिया गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नाहरलागुन में शुक्रवार को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीवीबीडीसी) द्वारा आयोजित विश्व मलेरिया दिवस 2025 समारोह में स्वास्थ्य सेवा उप निदेशक डॉ. केटी मुलुंग ने इसे संभव बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, सामुदायिक स्वयंसेवियों और क्षेत्र में तैनात कर्मियों के अथक प्रयासों की प्रशंसा की।

एनसीवीबीडीसी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुलुंग ने 2027 तक अरुणाचल प्रदेश को मलेरिया मुक्त बनाने के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता जताई।

तवांग, पश्चिम कामेंग, पूर्वी कामेंग, पक्के केसांग, लोअर सुबनसिरी, क्रा डाडी, कुरुंग कुमे, कामले, ऊपरी सुबनसिरी, दिबांग घाटी, अंजॉ, पूर्वी सियांग, सियांग, नामसई, लोंगडिंग और निचली दिबांग घाटी मलेरिया मुक्त जिले घोषित किये गए हैं।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष