Odisha Road Accident News: खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 2 लोगों की हुई मौत, 9 से ज्यादा घायल

Odisha Road Accident News: ओडिशा के बालासोर में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 09:29 AM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 09:29 AM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • ओडिशा के बालासोर में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • एनएच-60 पर लक्ष्मणनाथ टोल प्लाजा के एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई।
  • इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

Odisha Road Accident News: बालासोर: ओडिशा के बालासोर में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एनएच-60 पर लक्ष्मणनाथ टोल प्लाजा के एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, ट्रक में तकनिकी खराबी आने के कारण चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया था। इस दौरान भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही यात्री बस ‘डॉल्फिन’ तेज रफ्तार से ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चीख-पुकार मच गई।

चालक और हेल्पर की हुई मौत

Odisha Road Accident News: इस भीषण सड़क हादसे में हेल्पर नरसिंहा खटुआ की मौके पर ही मौत हो गई। बस के चालक शेख अब्दुल को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे में 9 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत जलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बालासोर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा सुबह-सुबह हुआ, जब बस तेज रफ्तार में कोलकाता की ओर जा रही थी। बस में उस समय करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे, जो पश्चिम बंगाल जा रहे थे. हादसे का कारण समय रहते बस को नियंत्रित नहीं करना बताया जा रहा है।

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

Odisha Road Accident News: भीषण सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा बस की तेज रफ्तार और ट्रक के बिना चेतावनी संकेत के सड़क किनारे खड़े रहने की वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today 29 October: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी की चाल ने बढ़ाई सस्पेंस, फ्लैट ओपनिंग की आहट से निवेशक सतर्क? 

यह भी पढ़ें: Gwalior Crime News: महज 44 मिनट में उड़ा ले गए 9 लाख के गहने और नकदी!.. रिटायर्ड बैंक मैनेजर घर को बनाया निशाना, CCTV में कैद चोरों का कारनामा..

यह भी पढ़ें: Gwalior News: ग्वालियर के जाने-माने अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के साथ नामी अधिकारियों ने की घिनौनी हरकत, पढ़कर आप भी कहेंगे-छी…