यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक दिसंबर से तीन महीनों के लिए निरस्त रहेंगी 32 प्रमुख ट्रेनें, इन गाड़ियों के समय में बदलाव, यहां देखें पूरी सूची

32 trains will be canceled for three months from December 1

  •  
  • Publish Date - November 24, 2022 / 11:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

गोरखपुरः 32 trains will be canceled  यदि आप दिसंबर महीने में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, रेलवे ने गोमतीनगर सहित पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 32 ट्रेनें निरस्त रहेगी। ये ट्रेने एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा गोरखपुर से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सहित 46 गाड़ियाें के फेरे भी कम हो जाएंगे।

Read More :‘चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी का नाम ही खत्म कर दिया, यह राजनीतिक फैसले लेता है’, संजय राउत ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप 

रेलवे ने इस कारण लिया निर्णय

32 trains will be canceled  दरअसल, ठंड के दिनों में कुछ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। कोहरे में दृष्यता कम होने से ट्रेनें विलंबित भी होती हैं। इसके चलते ट्रेनों का समय पालन पटरी से उतर जाता है। ऐसे में रेलवे ने कम यात्री वाली ट्रेनों को निरस्त व फेरे कम करने का निर्णय लिया है, ताकि शेष ट्रेनें निर्बाध गति से समय से संचालित की जा सकें। जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षित टिकट बुक कर लिया है, उनका पूरा किराया वापस हो जाएगा।

Read More : इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी ने की आत्महत्या, मम्‍मी-पापा को भेजा वॉइस मैसेज, बताई ये वजह… 

गोरखपुर रूट की निरस्त होने वाली ट्रेनें

01 दिसंबर से 28 फरवरी तक 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
01 दिसंबर से 28 फरवरी तक 15130 वाराणसी सिटी- गोरखपुर एक्सप्रेस।
01 दिसंबर से 28 फरवरी तक 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस।
01 दिसंबर से 28 फरवरी तक 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
03 दिसंबर से दो मार्च तक 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
दो दिसंबर से 27 फरवरी तक चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस।
04 दिसंबर से 01 मार्च तक 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस।
01 दिसंबर से 28 फरवरी तक 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस।
02 दिसंबर से 01 मार्च तक 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस।
05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 दिसंबर व 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी तथा 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22 एवं 27 फरवरी को 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।

Read More :‘चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी का नाम ही खत्म कर दिया, यह राजनीतिक फैसले लेता है’, संजय राउत ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप 

गोरखपुर रूट पर फेरे कम होने वाली कुछ ट्रेनें

12571/ 12572 नंबर की गोरखपुर-आनंदविहार हमसफर, 12595/12596 नंबर की गोरखपुर- आनंदविहार हमसफर, 12529/12530 नंबर की पाटलीपुत्र- लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस तथा नंबर की 15080/15079 नंबर की गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस के फेरे कम हो जाएंगे।