देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.48%, 34,973 नए केस.. 260 की गई जान

देश में कोविड-19 के 34,973 नए मामले Corona's recovery rate in the country is 97.48%, 34,973 new cases.. 260 lives

  •  
  • Publish Date - September 10, 2021 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 3,90,646 हो गई है।

पढ़ें- हादसों का हाईवे, टाटीबंध चौक से कुम्हारी तक स्थिति ‘नरक’ जैसी.. 40 मिनट का सफर तय करने में लग रहे करीब 3 घंटे 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,009 हो गई। देश में अभी 3,90,646 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है।

पढ़ें- बड़ी राहत, आयकर रिटर्न करने की डेडलाइन बढ़ी.. अब इस तारीख तक भर सकेंगे कर

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।