गुवाहाटी, सात मई (भाषा) असम की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार को दोपहर एक बजे तक 45.88 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि धुबरी में सबसे अधिक 47.73 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि बारपेटा में 46.83 प्रतिशत, कोकराझार में 46.43 प्रतिशत और गुवाहाटी में 42.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
असम में तीसरे तथा अंतिम चरण के मतदान में 47 उम्मीदवार मैदान में हैं और 81,49,091 लोग मताधिकार के योग्य हैं।
गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बिजली कलिता मेधी और कांग्रेस की मीरा बोरठाकुर गोस्वामी ने सुबह वोट डाला। निवर्तमान सांसद क्वीन ओजा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
कोकराझार में कांग्रेस उम्मीदवार गर्जेन मुशहरी और बीपीएफ उम्मीदवार कंपा बोर्ग्यारी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य के मंत्री रंजीत दास और जयंत मल्ला बरुआ के साथ-साथ राज्यसभा सदस्य रंग्वरा नारजारी ने भी वोट डाला।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश