बंगाल में लोकसभा की चार सीट पर अपराह्न एक बजे तक 49.27 प्रतिशत मतदान

बंगाल में लोकसभा की चार सीट पर अपराह्न एक बजे तक 49.27 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 02:54 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 02:54 PM IST

कोलकाता, सात मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में लोकसभा की चार सीट पर मंगलवार को अपराह्न एक बजे तक 49.27 प्रतिशत मतदान हुआ। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में, इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 73,37,651 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 36,12,395 महिलाएं और तृतीय लिंग के 154 मतदाता शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक मुर्शिदाबाद में सर्वाधिक 50.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जंगीपुर (49.91 प्रतिशत), मालदा दक्षिण (48.65 प्रतिशत) और मालदा उत्तर (47.89 प्रतिशत) का स्थान है।

उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपराह्न एक बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के 13,600 कर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय बलों की 334 कंपनियां तैनात की हैं।

भाषा शुभम सुभाष

सुभाष