59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, बजट की बड़ी बातें.. जानिए

59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, बजट की बड़ी बातें.. जानिए

  •  
  • Publish Date - July 5, 2019 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट वित्त मंत्री सीतारमण सदन में पेश कर रही है। आइए जानते हैं अभी तक उन्होंने क्या बातें कहीं-

गांव, शहर-

रसोई को धुएं से मुक्त किया
स्वच्छता की दिशा में गरीबों को टॉयलेट
हर घर तक बिजली पहुंचाई
महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाए
2024 तक हर घर से नल से जल
256 जिलों में जल शक्ति अभियान

साल 2014 में 9.6 करोड़ शौचालय बने
5.6 लाख गांव ओडीएफ बने
2 करोड़ गांव डिजिटल साक्षर बने
गांवों को शहरों से बेहतर बनाएंगे
45 हजार शौचालय गूगल मैप पर मौजूद

किसान और गरीब-

अन्नादाता को उर्जादाता बनाएंगे
2022 तक सबको घर देने की योजना
114 दिन में घर बनाकर दे रहे हैं
पीएसयू की जमीनों में सस्ते घर बनाएंगे

शिक्षा-

स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे
भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे
नई शिक्षा नीति लाएंगे
नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाएंगे
IIT, ITM मिलकर रिसर्च करेंगे
गांधीपीडिया बनाने पर चल रहा कामट

खेल-

खेल विकास के लिए बोर्ड बनाने का ऐलान
खेलो इंडिया योजना के तहत खिलाड़ियों का विकास

व्यवसाय-

खुदरा दुकानदारों के लिए पेंशन व्यवस्था
डेढ़ करोड़ तक टर्नओवर वालों को पेंशन
3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन
बैंक खाते, आधार से पेंशन
1.5 करोड़ टर्न ओवर वालों को पेंशन
किराए के मकान के लिए कानून बनेगा
59 मिनट में 1 करोड़ तक का लोन मिलेगा
राष्ट्रीय सुरक्षा विकास को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य
बिजल टैरिफ में सुधार पर काम
राज्यों से बात कर करेंगे सुधार
सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई सीमा बढ़ेगी
सालाना बीस लाख करोड़ निवेश जरूरी
50 लाख करोड़ की जरूरत रेल इंफ्रा के लिए
गंगा नदी पर कार्गो चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य
सभी राज्यों को ग्रीड से बिजली
सबको घर देने की योजना पर काम जारी
बीमा में 100% विदेशी निवेश

कृषि-

कृषि में निजी निवेश पर जोर
दाल उत्पादन में देश आत्म निर्भर बनेगा
10 हजार किसानों का उत्पादक संघ बनाएंगे

सड़क-

5 साल में 1.25 लाख किमी रोड बनाएंगे

महिलाओं के लिए खास-

नारी तू नारायणी का संदेश

हर क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की योजना

रोजगार-

रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर

 

देखें IBC24 पर बजट LIVE