horrific road accident in MAHARASTRA
नागौर। 5 people of same family died राजस्थान के नागौर जिले में एक भयानक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को नागौर और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Read More: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने
5 people of same family died मिली जानकारी के अनुसार, रींगस जिले में रहने वाले एक ही परिवार के लोग कू्रूजर जीप में सवार जैसलमेर में बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे थे और सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।। जीप में कम से कम 15 लोग सवार थे। इसी दौरान हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही जीप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Read More: ओलंपिक चैंपियन गोल्डन बॉय ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले बने पहले भारतीय
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल भेज दिया। जहां 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मरने वालों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक किशोर शामिल है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित बुरडीफाटा के नजदीक यह हादसा हुआ। वहां पर हाइवे पर डिवाईडर नहीं था। देर रात एक ट्रक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया और सामने से आ रही जीप को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के अगले हिस्से का हिस्सा जीप में आगे बैठी सवारियों में जा घुसा। उनकी हड्डियां टुकडे़-टुकडे़ हो गए। हादसे में जीप में सवार फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, हेमराज व रुकमा की मौके पर ही मौत हो गई।