Nirbhaya Kand In Rajkot: अब राजकोट में निर्भया कांड… 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, बच्ची की हालत देख कांप उठी सभी की रूह

Nirbhaya Kand In Rajkot: राजकोट जिले के आटकोट में दिल्ली के निर्भया कांड जैसी दरिंदगी की वारदात सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 09:15 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 09:15 AM IST

Nirbhaya Kand In Rajkot/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजकोट जिले के आटकोट में दिल्ली के निर्भया कांड जैसी दरिंदगी की वारदात सामने आई।
  • आरोपी ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
  • सफल नहीं होने पर आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड।

Nirbhaya Kand In Rajkot: राजकोट: गुजरात में जसदन के आटकोट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस खबर ने सभी को झकझोर को रख दिया है। दरअसल, आटकोट में दिल्ली के निर्भया कांड जैसी दरिंदगी की वारदात सामने आई है। यह वारदात एक 6 साल की बच्ची के साथ की गई है। एक युवक ने मूल रूप से दाहोद जिले के एक खेत में मजदूरी करने वाले परिवार की छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन जब युवक दुष्कर्म नहीं कर पाया तो उसने बच्ची के गुप्तांग में रॉड घुसा दी।

बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी

इस घटना के बाद बच्ची को गंभीर हालत में राजकोट के जनाना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आटकोट पुलिस ने मामला दर्ज कर लगभग 100 संदिग्धों से पूछताछ की थी और उसके बाद मुख्य आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दाहोद जिले का एक परिवार आटकोट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक गांव के पास के एक खेत में मजदूरी करता है। ४ दिसंबर को माता-पिता खेत में काम कर रहे थे और मासूम बच्ची वहीं पर खेल रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और और बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गया।

मासूम का इलाज जारी

इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान कब बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपी ने बच्ची के गुप्तांग में रॉड दाल दिया। इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक बच्ची को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। बच्ची के परिवार ने जब बच्ची की खोजबीन शुरू की तो उन्होंने बच्ची को लहूलुहान हालत में पाया। बच्ची की गंभीर हालत देखकर परिवार उसे तुरंत राजकोट के जनाना अस्पताल ले गया था. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले पर राजकोट ग्रामीण SP विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि, ”पुलिस ने 10 जितनी टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की थी। 100 जितने संदिग्धों से पूछताछ की गई थी और बाद में 10 जितने आरोपियों को चाइल्ड एक्सपर्ट के साथ रखकर बच्ची के सामने पेश किया गया था, जहां बच्ची ने मुख्य आरोपी 35 वर्षीय रामसिंह तेरसिंग डड़वेजर को पहचान लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का निवासी है। यह आरोपी भी यहां आटकोट में खेत मजदूर के रूप में काम करता है। आरोपी शादीशुदा है और उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं।

राजकोट ग्रामीण एसपी विजयसिंह गुर्जर ने आगे बताया कि इस घटना में गिरफ्तार किए गए आरोपी के अलावा कोई अन्य आरोपी नहीं है। जिस खेत में वारदात हुई, उसके बाजू के खेत से आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:-