इस अस्पताल के 60 स्वास्थ्यकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब तक 200 से अधिक मेडिकल स्टाफ हुआ संक्रमित

इस अस्पताल के 60 स्वास्थ्यकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब तक 200 से अधिक मेडिकल स्टाफ हुआ संक्रमित

  •  
  • Publish Date - April 28, 2020 / 09:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, वहीं दिल्ली में स्वास्थ्य महकमे पर भी कोरोना की मार पड़ी है, यहां बाबू जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना से संक्रमित स्टाफ की तादाद 60 तक पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है, पूरी दिल्ली में अब तक लगभग 100 से अधिक मेडिकल स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:अब नीति आयोग का अधिकारी हुआ कोरोना पॉजिटिव, सील की गई बिल्डिंग, दिल्ली में मर…

दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है, और भी सावधानियां बरतने की जरूरत है, उन अस्पतालों से केस आ रहे हैं, जहां कोरोना के मरीज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 3,108 केस हैं। प्रदेश में अब तक 877 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक 54 मौतें हुई हैं, वहीं आईसीयू में 49 और वेंटिलेटर पर 11 लोग हैं।

ये भी पढ़ें: डिफेंस खर्च में अमेरिका-चीन से पीछे नहीं भारत, दुनिया के टॉप-3 देशो…

उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबलिंग रेट 13 दिन है, यह देश के डबलिंग रेट 9.1 से काफी कम है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने डबलिंग रेट के हिसाब से भी दिल्ली की स्थिति ठीक है, लॉकडाउन के बाद भी मामले बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट कहते हैं एक महीने लॉक डाउन नहीं होता तो कोरोना के मामले 50 गुना अधिक हो चुके होते, यह खतरनाक वायरस बहुत तेजी से लोकलाइज होता है।

ये भी पढ़ें: दूसरे दिन भी शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स में तेजी तो निफ्टी …

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली में 4.11% हेल्थ वर्कर (13 पारामेडिक्स, 26 नर्स, 24 क्षेत्र कार्यकर्ता, 33 डॉक्टर सहित) COVID19 से प्रभावित हैं। यह चिंताजनक है; वर्तमान में दिल्ली में लगभग 100 हॉटस्पॉट हैं, यह संख्या कम होनी चाहिए।