झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रांची, 25 फरवरी (भाषा) झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,34,219 हो गए हैं।

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार 62 नये मामलों में से 11 मामले राजधानी रांची में, 11 सराइकेला में और 11 मामले जमशेदपुर में सामने आये। इस अवधि में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में 553 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि पिछले चौबीस घंटों में 75 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब तक कुल 4,28,351 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से 5,315 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में बृहस्पतिवार शाम तक कुल 3,67,50,781 लोगों को संक्रमण रोधी टीके की खुराकें दी जा चुकी है।

भाषा इन्दु शोभना

शोभना