नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित चीनी मांझे की बिक्री में कथित तौर पर शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 660 रोल मांझा बरामद किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी मनीष (23) और सलीम पठान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारी एक गोपनीय सूचना और लगातार निगरानी के बाद की गई।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) आदित्य गौतम ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर एक टीम ने एक अगस्त को मंडोली स्थित मिलन गार्डन के पास एक इलाके में छापा मारा और मनीष को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके टेंपो से प्रतिबंधित चीनी मांझे के 540 रोल बरामद किए।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान मनीष ने बताया कि वह पिछले साल से मुरादनगर की पतंग की एक दुकान से चीनी मांझा खरीदकर दिल्ली में ऊंचे दामों पर बेच रहा था।
उन्होंने कहा कि उसके खुलासे के आधार पर पुलिस ने मुरादनगर के मुख्य बाजार में एक दुकान पर छापा मारा और दूसरे आरोपी सलीम पठान को गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी दुकान से 120 रोल बरामद किए। गौतम ने बताया कि उसने जांचकर्ताओं को बताया कि वह हरियाणा के करनाल स्थित एक सप्लायर से यह मांझा खरीदता था।
पुलिस ने बताया कि सलीम दो साल से अधिक समय से इस प्रतिबंधित उत्पाद को चोरी-छिपे बेच रहा था। डीसीपी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
भाषा अमित माधव
माधव