Manish Khanduri resigned from Congress
भोपाल...
IAS अधिकारियों के तबादले.....
संचालक वाल्मी तरुण राठी का तबादला...
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए तरूण राठी....
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुचिका चौहान को अपर सचिव बनाया गया...
BDA के CEO संदीप केरकेट्टा को हटाया गया....उप सचिव बनाया गया.....
PWD, PHE,नगरीय प्रशासन विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा
विभागीय मंत्री अरुण साव ने दी जानकारी
सभी निकायों में अटल चौक बनाया जाएगा
नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा
प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा
रायपुर के पंडरी-लोधीपारा तक फ्लाईओवर बनेगा
सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड रु का बजट
रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड रु
22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा
मुजफ्फरनगर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल भारत बंदी
मुजफ्फरनगर में 10 प्वाइंटों पर BKU की बंदी
BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बंदी
भाकियू कार्यकर्ता कल सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन
सुबह 10 बजे से 12:00 बजे तक होगा चक्का जाम
17 को सिसौली में किसानों की मासिक पंचायत
यूपी हरियाणा पंजाब के किसान नेता होंगे शामिल
मासिक पंचायत में SKM के नेता भी होंगे शामिल.
लखनऊ: न्याय यात्रा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य- सूत्र
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में होंगे शामिल - सूत्र
राहुल गांधी के साथ यात्रा में रहेंगे मौर्य- सूत्र
वाराणसी से न्याय यात्रा में शामिल होंगे मौर्य - सूत्र
17 फरवरी को वाराणसी पहुंचेगी न्याय यात्रा
बिलासपुर_
रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी
SECR की 14 ट्रेनें रद्द, 1 ट्रेन डायवर्ट
गुदमा-आमगांव सेक्शन में थर्ड लाइन के गर्डर लॉन्चिंग का होगा काम
24, 25 फरवरी और 6 और 7 मार्च को प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रद्द ट्रेनें_
1) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
8) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 25 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11) दिनांक 05 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
डायवर्ट ट्रेन_
14) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
बिलासपुर_
पाखंडी बाबा व गिरोह का पर्दाफाश
मास्टरमाइंड बाबा और महिला सहित गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
दैवीय शक्ति से पैसों का बारिश होने का झांसा देकर करते थे अनाचार
नाबालिग लड़कियों को बनाते थे शिकार
सारंगढ़ और रतनपुर क्षेत्र के हैं आरोपी
धारा 366, 376 और पाॅस्को एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
रतनपुर पुलिस ने की कार्रवाई
जबलपुर- CM मोहन यादव अमरकंटक में मनाएंगे नर्मदा प्रकटोत्सव
अमरकंटक में माँ नर्मदा मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
कल सुबह 10:40 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे CM
हैलीकॉप्टर से अनूपपुर होंगे रवाना
दोपहर 3:30 बजे फिर जबलपुर आकर नर्मदापुरम जाएंगे CM
मुजफ्फरनगर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल भारत बंदी
मुजफ्फरनगर में 10 प्वाइंटों पर BKU की बंदी
BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बंदी
भाकियू कार्यकर्ता कल सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन
सुबह 10 बजे से 12:00 बजे तक होगा चक्का जाम
17 को सिसौली में किसानों की मासिक पंचायत
यूपी हरियाणा पंजाब के किसान नेता होंगे शामिल
मासिक पंचायत में SKM के नेता भी होंगे शामिल.
PWD, PHE,नगरीय प्रशासन विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा
विभागीय मंत्री अरुण साव ने दी जानकारी
सभी निकायों में अटल चौक बनाया जाएगा
नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा
प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा
रायपुर के पंडरी-लोधीपारा तक फ्लाईओवर बनेगा
सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड रु का बजट
रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड रु
22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा
भोपाल...
IAS अधिकारियों के तबादले.....
संचालक वाल्मी तरुण राठी का तबादला...
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए तरूण राठी....
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुचिका चौहान को अपर सचिव बनाया गया...
BDA के CEO संदीप केरकेट्टा को हटाया गया....उप सचिव बनाया गया.....
भाजपा द्वारा संदेशखाली में 6 सदस्यीय टीम भेजने पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, "नड्डा जी को यूपी, एमपी, त्रिपुरा, मणिपुर और बिहार में प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए। क्या भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर गया?...पश्चिम बंगाल पूरे देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है और केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट भी यही कहती है...”
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज सुप्रीम कोर्ट का इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को लेकर जो निर्णय आया है, उसका पूरी देश की जनता ने स्वागत किया है...जो लोग भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने निकले थे, वो कितने भ्रष्ट हैं, उसकी स्पष्टता भी सामने आ चुकी है..."
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमारे साथ NDA का कोई वास्ता नहीं है, ना ही हम आगे जाकर NDA के साथ आएंगे, इसकी कोई गुंजाइश नहीं है, जहां तक INDIA गठबंधन को छोड़ने की बात है तो मैं साफ कर दूं कि INDIA गठबंधन के पास पहले से ही तीन सीटें हैं... हमारा मकसद आज भाजपा को रोकना है, कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है... अगर INDIA गठबंधन का मकसद एक-दूसरे को कमज़ोर करना है तो हम इसपर बात कर सकते हैं लेकिन INDIA गठबंधन का मकसद भाजपा को कमज़ोर करना है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को कमज़ोर करके आपको क्या मिलाग।"
इंदौर : पेट्रोल पंप के कैशियर को आंखों में मिर्च डालकर लूटने का किया गया प्रयास
25 लाख से अधिक का अमाउंट लेकर जा रहा था कैशियर
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
एरोड्रम पुलिस के द्वारा आरोपियों की पहचान करने की सूचना
जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा करेगी पुलिस
एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला
कोरबा-
युवक का अपहरण कर उतारा मौत के घाट
बदमाशों ने वाहन से कुचलकर की युवक की हत्या
गनियारी के जंगल में मिली खुन से सनी लाश
पुलिस ने मौके से वाहन किया बरामद
नवाडीह गांव सेंद्रीपाली का रहने वाला है मृतक
बदमाशों ने युवक को फोन कर बुलाया था देर रात
सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने की कही थी बात
करतला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
अंबिकापुर-
स्कूली छात्र छात्राओं पर मधुमखियों ने किया हमला
मधुमखियों के हमले में करीब 14 छात्र छात्राएं घायल
स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान हुई घटना
मधुमक्खी के हमले से स्कूल परिसर में मची अफरा तफरी
घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
मणिपुर प्राथमिक पाठशाला का मामला
जबलपुर- महापौर के BJP ज्वाईन करने के बाद अब कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की तलाश
निगम में नेता प्रतिपक्ष और नए कांग्रेस नगराध्यक्ष के लिए रायशुमारी
जबलपुर लोकसभा प्रभारी सुखदेव पांसे ने की रायशुमारी
कांग्रेस के सभी पार्षदों, विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ की बैठक
पीसीसी से किया जाएगा नए नगर अध्यक्ष और निगम के नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान
बीते दिनों कांग्रेस के नगर अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू हो गए हैं BJP में शामिल
महापौर के भाजपा ज्वाईन करने से निगम में विपक्ष में आ गयी है कांग्रेस।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तीन प्रमुख और महत्वपूर्ण तत्व थे। सबसे पहले औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का अमीरी दीवान में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उनकी अगवानी की... इसके बाद दोनों नेताओं ने विस्तृत चर्चा की... चर्चा के विषयों में व्यापार साझेदारी सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्र शामिल थे...उन्होंने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की...प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर शेख को भारत आने का निमंत्रण भी दिया..."
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तीन प्रमुख और महत्वपूर्ण तत्व थे। सबसे पहले औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का अमीरी दीवान में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी… pic.twitter.com/hG8pi1OYMp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
दिल्ली: राज्य विधानसभा में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का कहना है, "... उनका ऐसा कहना शर्मनाक है। उन्होंने संदेशखाली पीड़ितों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी है और उन्हें अपनी बात दिखाने की चुनौती दी है।" मीडिया के सामने चेहरे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप इतने बदसूरत, इतने क्रूर और इतने महिला विरोधी क्यों हो गए हैं... ये महिलाएं गवर्नर के सामने, दुनिया के सामने, अपनी भयावहता खुद बयां कर रही हैं और वह 'संदेशकली आरएसएस का दहनकर्ता है' जैसी बातें कहते हैं... अगर ये शब्द किसी बीजेपी नेता के मुंह से निकले होते तो देश में तूफान आ जाता- चाहे राहुल गांधी हों, चाहे वामपंथी हों, सीपीएम हो, सीपीआई हो , या मानवाधिकार संगठन। अब वे सभी शांत हैं। इसे शर्मनाक दोहरे मापदंड कहा जाता है।"
#WATCH | Delhi: On West Bengal CM Mamata Banerjee's statement in the state assembly, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "... It is rather shameful on her part to say this. She has threatened action against the Sandeshkhali victims and dared them to show their faces to the media. I… pic.twitter.com/znmzWfzoRx
— ANI (@ANI) February 15, 2024
गांधीनगर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
Gandhinagar: BJP national president JP Nadda files his nomination as a Rajya Sabha candidate from Gujarat. pic.twitter.com/l2QY4o3nUT
— ANI (@ANI) February 15, 2024
दिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, "संदेशखाली को देखकर नंदीग्राम की याद आती है, जो ग़लतियां वामफ्रंट ने की वहीं ग़लतियां तृणमूल कर रही है... इतिहास दोहरा रहा है... जो जनता तृणमूल को डर के कारण समर्थन कर रही उनका डर खत्म हो गया है... यही कारण था कि मैंने तृणमूल को छोड़ा... यह हर एक जिले की घटना है...ममता बनर्जी को खुद संदेशखाली जाना चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, "संदेशखाली को देखकर नंदीग्राम की याद आती है, जो ग़लतियां वामफ्रंट ने की वहीं ग़लतियां तृणमूल कर रही है... इतिहास दोहरा रहा है... जो जनता तृणमूल को डर के कारण समर्थन कर रही उनका डर खत्म हो गया है... यही कारण था कि… pic.twitter.com/XGmLaOXif1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
बैतूल-
डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल बैतूल पहुंचे
प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पर बोले
1 हजार डॉक्टरों की भर्ती के लिए डिमांड चली गई है
3.5 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए भी डिमांड गई है
जल्दी ही प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर होगी
कोलकाता: संदेशखाली हिंसा पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "... संदेशखाली और चोपड़ा की घटना एक नहीं है, चोपड़ा में जो हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... संदेशखाली में जो हुआ है वह कई महीनों से हो रहा था... मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी थी... केंद्र से आग्रह है कि मामले की जांच के लिए NIA भेजी जाए... आज रात एक प्रतिनिधी दल यहां पहुंच रहा, कल हम संदेशखाली जाएंगे और रिपोर्ट लेकर केंद्र को भेजेंगे।"
#WATCH कोलकाता: संदेशखाली हिंसा पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "... संदेशखाली और चोपड़ा की घटना एक नहीं है, चोपड़ा में जो हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... संदेशखाली में जो हुआ है वह कई महीनों से हो रहा था... मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी थी... केंद्र से आग्रह है कि मामले की… pic.twitter.com/QtCNjLf1Vq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
अयोध्या: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हम यहां गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारे राज्य से 2000 लोग राम लला के दर्शन के लिए यहां आए हैं...यह सिर्फ राम मंदिर नहीं है बल्कि 'राष्ट्र मंदिर' है...''
#WATCH अयोध्या: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हम यहां गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारे राज्य से 2000 लोग राम लला के दर्शन के लिए यहां आए हैं...यह सिर्फ राम मंदिर नहीं है बल्कि 'राष्ट्र मंदिर' है...'' https://t.co/Lyito7iCWe pic.twitter.com/azaxmndNuo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
पश्चिम बंगाल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली घटना को लेकर पूर्व बर्धमान में विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH पश्चिम बंगाल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली घटना को लेकर पूर्व बर्धमान में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/KVZH6OrEFp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।"
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।" pic.twitter.com/Mk7BBzlzp7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/NUTRpyEJ19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
#WATCH मुंबई: शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/djDy5YAlcV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
मुंबई: भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
#WATCH मुंबई: भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/1NR2umvMpC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
कटनी-
फाइनेंस बैंक में युवक आत्मदाह करने पहुंचा
बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी सूचना
बैंक में किस्त ड्रॉप होने के बाद युवक को मिला था नोटिस
परेशान हो युवक आत्मदाह करने पहुंचा बैंक
पीड़ित युवक ने अपने भाई के नाम से लिया था लोन
मौके पर पहुंची माधवनगर थाने की पुलिस
माधवनगर थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर: 7 new railway over bridge in CG छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज PWD, PHE,नगरीय प्रशासन और विधि-विधायी विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद पारित किया गया। विभागीय मंत्री अरुण साव ने जानकारी देते हुए कहा सभी निकायों में अटल चौक बनाया जाएगा।
7 new railway over bridge in CG नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा रायपुर के पंडरी-लोधीपारा तक फ्लाईओवर बनेगा। सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड का बजट, रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड रुपए और 22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा।
Today Live News and Updates 15th Feb 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार “नियत नेलानार” योजना शुरू करेगी। बस्तर में ‘नियत नेलानार’ का अर्थ “आपका अच्छा गांव” होता है। यह योजना पुलिस कैंप से लगे 5 किमी क्षेत्र में लागू होगी। जिससे पुलिस कैंप के आसपास कई विकास कार्य होंगे। जिसमें आदिवासियों को कई मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। सीएम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कई सरकारी भवन बनाए जाएंगे। इन क्षेत्रों के आदिवासियों को फ्री बिजली मिलेगी। बैंक और ATM खुलेगा, मोबाइल टॉवर लगेगा और योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड तैयार किया जाएगा।
Today Live News and Updates 15th Feb 2024: कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में हलचल देखी जा रही है। बीजेपी और सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी आमने सामने है। इस बीच, टीएमसी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिमी चक्रवर्ती ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंप दिया है।
TMC MP Mimi Chakraborty resigns from the post of MP. Details awaited. pic.twitter.com/LbTfpQdkxv
— ANI (@ANI) February 15, 2024
रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के 9 वें दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान ग्रामीण औद्योगिक पार्क RIPA को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय किया है। जिसमें कहा गया है कि 300 RIPA में हुए 600 करोड़ रुपए से अधिक खर्ज की जांच होगी। महाधिवक्ता के द्वारा भुगतान का ऑडिट कराया जाएगा। जिसमें मुख्य सचिव की अध्यक्षता कमेटी RIPA प्रोजेक्ट की जांच करेगी। सरकार ने तीन माह की समयावधि में जांच कराने की मंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की है। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ही सरकार को घेरा, सत्तापक्ष के विधायकों के सवाल पर सरकार ने जांच का ऐलान किया।
रायपुर: आज छत्त्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 9वां दिवस हैं। आज की कार्रवाई भी अलग अलग मुद्दों को लेकर हंगामेदार होने की आशंका हैं। आज कार्यवाही के 9वें दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान मांगों के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा के विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी।
भोपाल...
IAS अधिकारियों के तबादले.....
संचालक वाल्मी तरुण राठी का तबादला...
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए तरूण राठी....
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुचिका चौहान को अपर सचिव बनाया गया...
BDA के CEO संदीप केरकेट्टा को हटाया गया....उप सचिव बनाया गया.....
PWD, PHE,नगरीय प्रशासन विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा
विभागीय मंत्री अरुण साव ने दी जानकारी
सभी निकायों में अटल चौक बनाया जाएगा
नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा
प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा
रायपुर के पंडरी-लोधीपारा तक फ्लाईओवर बनेगा
सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड रु का बजट
रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड रु
22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा
मुजफ्फरनगर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल भारत बंदी
मुजफ्फरनगर में 10 प्वाइंटों पर BKU की बंदी
BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बंदी
भाकियू कार्यकर्ता कल सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन
सुबह 10 बजे से 12:00 बजे तक होगा चक्का जाम
17 को सिसौली में किसानों की मासिक पंचायत
यूपी हरियाणा पंजाब के किसान नेता होंगे शामिल
मासिक पंचायत में SKM के नेता भी होंगे शामिल.
लखनऊ: न्याय यात्रा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य- सूत्र
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में होंगे शामिल - सूत्र
राहुल गांधी के साथ यात्रा में रहेंगे मौर्य- सूत्र
वाराणसी से न्याय यात्रा में शामिल होंगे मौर्य - सूत्र
17 फरवरी को वाराणसी पहुंचेगी न्याय यात्रा
बिलासपुर_
रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी
SECR की 14 ट्रेनें रद्द, 1 ट्रेन डायवर्ट
गुदमा-आमगांव सेक्शन में थर्ड लाइन के गर्डर लॉन्चिंग का होगा काम
24, 25 फरवरी और 6 और 7 मार्च को प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रद्द ट्रेनें_
1) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
8) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 25 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11) दिनांक 05 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
डायवर्ट ट्रेन_
14) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
बिलासपुर_
पाखंडी बाबा व गिरोह का पर्दाफाश
मास्टरमाइंड बाबा और महिला सहित गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
दैवीय शक्ति से पैसों का बारिश होने का झांसा देकर करते थे अनाचार
नाबालिग लड़कियों को बनाते थे शिकार
सारंगढ़ और रतनपुर क्षेत्र के हैं आरोपी
धारा 366, 376 और पाॅस्को एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
रतनपुर पुलिस ने की कार्रवाई
जबलपुर- CM मोहन यादव अमरकंटक में मनाएंगे नर्मदा प्रकटोत्सव
अमरकंटक में माँ नर्मदा मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
कल सुबह 10:40 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे CM
हैलीकॉप्टर से अनूपपुर होंगे रवाना
दोपहर 3:30 बजे फिर जबलपुर आकर नर्मदापुरम जाएंगे CM
मुजफ्फरनगर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल भारत बंदी
मुजफ्फरनगर में 10 प्वाइंटों पर BKU की बंदी
BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बंदी
भाकियू कार्यकर्ता कल सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन
सुबह 10 बजे से 12:00 बजे तक होगा चक्का जाम
17 को सिसौली में किसानों की मासिक पंचायत
यूपी हरियाणा पंजाब के किसान नेता होंगे शामिल
मासिक पंचायत में SKM के नेता भी होंगे शामिल.
PWD, PHE,नगरीय प्रशासन विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा
विभागीय मंत्री अरुण साव ने दी जानकारी
सभी निकायों में अटल चौक बनाया जाएगा
नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा
प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा
रायपुर के पंडरी-लोधीपारा तक फ्लाईओवर बनेगा
सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड रु का बजट
रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड रु
22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा
भोपाल...
IAS अधिकारियों के तबादले.....
संचालक वाल्मी तरुण राठी का तबादला...
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए तरूण राठी....
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुचिका चौहान को अपर सचिव बनाया गया...
BDA के CEO संदीप केरकेट्टा को हटाया गया....उप सचिव बनाया गया.....
भाजपा द्वारा संदेशखाली में 6 सदस्यीय टीम भेजने पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, "नड्डा जी को यूपी, एमपी, त्रिपुरा, मणिपुर और बिहार में प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए। क्या भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर गया?...पश्चिम बंगाल पूरे देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है और केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट भी यही कहती है...”
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज सुप्रीम कोर्ट का इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को लेकर जो निर्णय आया है, उसका पूरी देश की जनता ने स्वागत किया है...जो लोग भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने निकले थे, वो कितने भ्रष्ट हैं, उसकी स्पष्टता भी सामने आ चुकी है..."
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमारे साथ NDA का कोई वास्ता नहीं है, ना ही हम आगे जाकर NDA के साथ आएंगे, इसकी कोई गुंजाइश नहीं है, जहां तक INDIA गठबंधन को छोड़ने की बात है तो मैं साफ कर दूं कि INDIA गठबंधन के पास पहले से ही तीन सीटें हैं... हमारा मकसद आज भाजपा को रोकना है, कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है... अगर INDIA गठबंधन का मकसद एक-दूसरे को कमज़ोर करना है तो हम इसपर बात कर सकते हैं लेकिन INDIA गठबंधन का मकसद भाजपा को कमज़ोर करना है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को कमज़ोर करके आपको क्या मिलाग।"
इंदौर : पेट्रोल पंप के कैशियर को आंखों में मिर्च डालकर लूटने का किया गया प्रयास
25 लाख से अधिक का अमाउंट लेकर जा रहा था कैशियर
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
एरोड्रम पुलिस के द्वारा आरोपियों की पहचान करने की सूचना
जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा करेगी पुलिस
एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला
कोरबा-
युवक का अपहरण कर उतारा मौत के घाट
बदमाशों ने वाहन से कुचलकर की युवक की हत्या
गनियारी के जंगल में मिली खुन से सनी लाश
पुलिस ने मौके से वाहन किया बरामद
नवाडीह गांव सेंद्रीपाली का रहने वाला है मृतक
बदमाशों ने युवक को फोन कर बुलाया था देर रात
सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने की कही थी बात
करतला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
अंबिकापुर-
स्कूली छात्र छात्राओं पर मधुमखियों ने किया हमला
मधुमखियों के हमले में करीब 14 छात्र छात्राएं घायल
स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान हुई घटना
मधुमक्खी के हमले से स्कूल परिसर में मची अफरा तफरी
घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
मणिपुर प्राथमिक पाठशाला का मामला
जबलपुर- महापौर के BJP ज्वाईन करने के बाद अब कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की तलाश
निगम में नेता प्रतिपक्ष और नए कांग्रेस नगराध्यक्ष के लिए रायशुमारी
जबलपुर लोकसभा प्रभारी सुखदेव पांसे ने की रायशुमारी
कांग्रेस के सभी पार्षदों, विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ की बैठक
पीसीसी से किया जाएगा नए नगर अध्यक्ष और निगम के नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान
बीते दिनों कांग्रेस के नगर अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू हो गए हैं BJP में शामिल
महापौर के भाजपा ज्वाईन करने से निगम में विपक्ष में आ गयी है कांग्रेस।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तीन प्रमुख और महत्वपूर्ण तत्व थे। सबसे पहले औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का अमीरी दीवान में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उनकी अगवानी की... इसके बाद दोनों नेताओं ने विस्तृत चर्चा की... चर्चा के विषयों में व्यापार साझेदारी सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्र शामिल थे...उन्होंने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की...प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर शेख को भारत आने का निमंत्रण भी दिया..."
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तीन प्रमुख और महत्वपूर्ण तत्व थे। सबसे पहले औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का अमीरी दीवान में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी… pic.twitter.com/hG8pi1OYMp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
दिल्ली: राज्य विधानसभा में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का कहना है, "... उनका ऐसा कहना शर्मनाक है। उन्होंने संदेशखाली पीड़ितों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी है और उन्हें अपनी बात दिखाने की चुनौती दी है।" मीडिया के सामने चेहरे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप इतने बदसूरत, इतने क्रूर और इतने महिला विरोधी क्यों हो गए हैं... ये महिलाएं गवर्नर के सामने, दुनिया के सामने, अपनी भयावहता खुद बयां कर रही हैं और वह 'संदेशकली आरएसएस का दहनकर्ता है' जैसी बातें कहते हैं... अगर ये शब्द किसी बीजेपी नेता के मुंह से निकले होते तो देश में तूफान आ जाता- चाहे राहुल गांधी हों, चाहे वामपंथी हों, सीपीएम हो, सीपीआई हो , या मानवाधिकार संगठन। अब वे सभी शांत हैं। इसे शर्मनाक दोहरे मापदंड कहा जाता है।"
#WATCH | Delhi: On West Bengal CM Mamata Banerjee's statement in the state assembly, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "... It is rather shameful on her part to say this. She has threatened action against the Sandeshkhali victims and dared them to show their faces to the media. I… pic.twitter.com/znmzWfzoRx
— ANI (@ANI) February 15, 2024
गांधीनगर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
Gandhinagar: BJP national president JP Nadda files his nomination as a Rajya Sabha candidate from Gujarat. pic.twitter.com/l2QY4o3nUT
— ANI (@ANI) February 15, 2024
दिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, "संदेशखाली को देखकर नंदीग्राम की याद आती है, जो ग़लतियां वामफ्रंट ने की वहीं ग़लतियां तृणमूल कर रही है... इतिहास दोहरा रहा है... जो जनता तृणमूल को डर के कारण समर्थन कर रही उनका डर खत्म हो गया है... यही कारण था कि मैंने तृणमूल को छोड़ा... यह हर एक जिले की घटना है...ममता बनर्जी को खुद संदेशखाली जाना चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, "संदेशखाली को देखकर नंदीग्राम की याद आती है, जो ग़लतियां वामफ्रंट ने की वहीं ग़लतियां तृणमूल कर रही है... इतिहास दोहरा रहा है... जो जनता तृणमूल को डर के कारण समर्थन कर रही उनका डर खत्म हो गया है... यही कारण था कि… pic.twitter.com/XGmLaOXif1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
बैतूल-
डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल बैतूल पहुंचे
प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पर बोले
1 हजार डॉक्टरों की भर्ती के लिए डिमांड चली गई है
3.5 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए भी डिमांड गई है
जल्दी ही प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर होगी
कोलकाता: संदेशखाली हिंसा पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "... संदेशखाली और चोपड़ा की घटना एक नहीं है, चोपड़ा में जो हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... संदेशखाली में जो हुआ है वह कई महीनों से हो रहा था... मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी थी... केंद्र से आग्रह है कि मामले की जांच के लिए NIA भेजी जाए... आज रात एक प्रतिनिधी दल यहां पहुंच रहा, कल हम संदेशखाली जाएंगे और रिपोर्ट लेकर केंद्र को भेजेंगे।"
#WATCH कोलकाता: संदेशखाली हिंसा पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "... संदेशखाली और चोपड़ा की घटना एक नहीं है, चोपड़ा में जो हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... संदेशखाली में जो हुआ है वह कई महीनों से हो रहा था... मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी थी... केंद्र से आग्रह है कि मामले की… pic.twitter.com/QtCNjLf1Vq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
अयोध्या: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हम यहां गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारे राज्य से 2000 लोग राम लला के दर्शन के लिए यहां आए हैं...यह सिर्फ राम मंदिर नहीं है बल्कि 'राष्ट्र मंदिर' है...''
#WATCH अयोध्या: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हम यहां गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारे राज्य से 2000 लोग राम लला के दर्शन के लिए यहां आए हैं...यह सिर्फ राम मंदिर नहीं है बल्कि 'राष्ट्र मंदिर' है...'' https://t.co/Lyito7iCWe pic.twitter.com/azaxmndNuo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
पश्चिम बंगाल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली घटना को लेकर पूर्व बर्धमान में विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH पश्चिम बंगाल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली घटना को लेकर पूर्व बर्धमान में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/KVZH6OrEFp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।"
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।" pic.twitter.com/Mk7BBzlzp7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/NUTRpyEJ19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
#WATCH मुंबई: शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/djDy5YAlcV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
मुंबई: भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
#WATCH मुंबई: भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/1NR2umvMpC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
कटनी-
फाइनेंस बैंक में युवक आत्मदाह करने पहुंचा
बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी सूचना
बैंक में किस्त ड्रॉप होने के बाद युवक को मिला था नोटिस
परेशान हो युवक आत्मदाह करने पहुंचा बैंक
पीड़ित युवक ने अपने भाई के नाम से लिया था लोन
मौके पर पहुंची माधवनगर थाने की पुलिस
माधवनगर थाना क्षेत्र का मामला