कोट्टयम (केरल), छह सितंबर (भाषा) केरल में कोट्टयम जिले के पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में 72.86 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मंगलवार को इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,76,412 मतदाताओं में से 72.86 प्रतिशत ने वोट डाला।
केरल में 2021 के पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर करीब 74 फीसद मतदान हुआ था। उस हिसाब से इस उपचुनाव में 2021 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ है।
इस उपचुनाव में 1,28,624 मतदाताओं ने वोट डाला जिनमें 64,084 पुरूष और 64,538 महिलाएं हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार 2021 में विधानसभा चुनाव के दौरान इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,31,797 मतदाताओं ने मतदान किया था।
कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के प्रत्याशी चांडी ओमन ने मत प्रतिशत में गिरावट के लिए कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान की धीमी गति या देर से मतदान शुरू होने को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन मतदान केंद्रों पर मतदान की धीमी गति के कारण कतारों में खड़े कुछ लोग घर लौट गये थे। चांडी ओमन केरल के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे हैं।
वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कहा कि दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी को अंदेशा है कि यूडीएफ इस सीट पर नहीं जीत पायेगा इसलिए वह इस तरह की बहानेबाजी कर रहे हैं। एलडीएफ की ओर से डीवाईएफआई के नेता जैक सी थॉमस इस उपचुनाव में प्रत्याशी हैं जबकि भाजपा ने अपने जिला अध्यक्ष जी लिजिनलाल को चुनाव मैदान में उतारा है।
ओमन चांडी के निधन के कारण यह विधानसभा सीट रिक्त हुई थी। उनका 18 जुलाई को निधन हो गया था। इससे पहले पांच दशक तक उन्होंने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।
भाषा राजकुमार देवेंद्र
देवेंद्र