केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA बढ़ने के बाद मिलने जा रही एक और बड़ी सौगात, अकाउंट में आएंगे इतने रुपए
2 month arrears केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 2 महीने का एरियर, इतनी बढ़कर आएगी सैलरी, हाल ही में सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
2 month arrears
2 month arrears: केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। साथ पेंशनर्स की महंगाई राहत को भी 4 फीसदी बढ़ाया गया है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। इसका फायदा करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को हुआ है। यह बढ़ोतरी पहले छह महीने जनवरी से जून 2023 के लिए की गई है।
दो महीने का मिलेगा एरियर
2 month arrears: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है। कर्मचारियों को जल्द ही 2 महीने का एरियर मिलने जा रहा है। क्योंकि डीए और डीआर में हुई बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू मानी जाएगी। इस वजह से जनवरी और फरवरी का बढ़ा हुआ डीए एरियर के रूप में मिलेगा। यानी कमर्चारियों की मार्च की सैलरी बढ़कर आएगी। डीए में इस बढ़ोतरी के बाद सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा।
बढ़कर आएगी सैलरी
2 month arrears: अगर केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे हर महीने 25,500 रुपये है। इस तरह 38 फीसदी पर उसे 9,690 रुपये डीए के रूप में मिलता था। अब महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद ये रकम बढ़कर 10,710 रुपये हो जाएगी। मतलब कर्मचारी की सैलरी में हर महीने 1,020 रुपये की बढ़ोतरी होगी। मार्च के महीने की सैलरी में जनवरी और फरवरी का एरियर जुड़कर आएगा। साथ ही मार्च का डीए भी आएगा। इस तरह कर्मचारी की सैलरी में 3060 रुपये इस महीने बढ़कर आएंगे।
2 month arrears: केंद्र सरकार सालाना डीए/डीआर में जनवरी की शुरुआत से जुलाई महीने के अंत तक बढ़ोतरी करती है। हालांकि, पिछले कुछ साल में इसमें देरी देखने को मिली है। हालांकि, बढ़ा हुआ डीए हर महीने के हिसाब से जोड़कर एरियर के रूप में कर्मचारियों को मिलता है।
ये भी पढ़ें- तहसीलदार और प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, सरकार ने दिया तोहफा, यहां देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें- करियर, कारोबार और विवाह में बन रही रुकावट, तो घर बैठे करें ये उपाए, पंडित शास्त्री ने दिया मूल मंत्र

Facebook



