7th Pay Commission : इस प्रदेश की सरकार ले सकती है बड़ा फैसला! नवंबर में DA में वृद्धि संभव, सैलरी में होगी बढ़ोतरी

7th Pay Commission : 4 फीसदी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर ताजा अपडेट है। 9 नवंबर को कर्मचारियों को डीए का तोहफा मिल सकता है। जानकारी अनुसार DA की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

7th Pay Commission

7th Pay Commission : देहरादून – 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया जाना है। ऐसे में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है।  4 फीसदी महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) और महंगाई राहत (DR) पर ताजा अपडेट है। 9 नवंबर को कर्मचारियों को डीए का तोहफा मिल सकता है। जानकारी अनुसार DA की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है, जिस पर राज्य स्थापना दिवस तक मुहर लगाई जा सकती है। महंगाई भत्ते के भुगतान से राजकोष पर सालाना 576 करोड़ रुपये खर्च बढ़ने की संभावना है। इसका लाभ 2 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Ladli Laxmi Yojana : 2 नवंबर को सीएम देंगे प्रदेश की भांजियों को तोहफा! लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की पहली किस्त का करेंगे वितरण, खाते में आएंगे इतने रुपए 

9 नवंबर तक मुहर लगने की संभावना

7th Pay Commission : वर्तमान में कर्मचारियों और पेंशनरों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है और 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के ऐलान के बाद यह 38 प्रतिशत हो जाएगा। हाल ही में हुई बैठक में कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस प्रस्ताव पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। इसके बाद डीए वृद्धि को लेकर वित्त विभाग ने फाइल सीएम हाउस भेज दी, जिस पर 9 नवंबर तक मोहर लगने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे है उत्तराखंड स्थापना दिवस पर डीए वृद्धि की घोषणा की जा सकती है। इधर डीए की फाइल पर सीएम की मंजूरी न मिलने से राज्य कर्मचारियों में रोष है।

read more : हाय रे हैवानियत! 4 साल की मासूम का अपहरण कर किया गंदा काम, झांडियो में मिली बच्ची, नजारा देख लोगों के रोंगटे हुए खड़े 

9 नवंबर के आसपास डीए जारी होने की संभावना

7th Pay Commission : उत्तराखंड कर्मचारी संगठनों ने राज्य सरकार से बढ़े हुए डीए का लाभ जल्द से जल्द देने की घोषणा करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस बार डीए की घोषणा का लाभ राज्य कर्मचारियों के साथ ही निगम कर्मचारियों को भी दिया जाए। सभी कर्मचारी दिवाली से पहले डीए मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। महंगाई भत्ते में इस वृद्धि का लाभ राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। 9 नवंबर के आसपास DA जारी होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस और चार प्रतिशत DA देने पर सहमति बनी थी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें