Bihar Road Accident
Bihar Road Accident: कैमूर। बिहार के कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कैमूर जिले के भभुआ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि मोहनिया में जीटी रोड पर देवकली गांव के पास सिक्स लेन पर स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
Read more: फारूक अब्दुल्ला ने फिर भरी हुंकार, कहा- कश्मीर भारत का हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा….
जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंचे गए। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों वाहनों को कुचल दिया। जिसमें 9 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
Bihar Road Accident: इस भीषण हादसे के बाद से हाइवे पर कोहराम मच गया है। मदद के लिए लोग दौड़ पड़े हैं। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।