नई दिल्ली। Former BSF cook arrested: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में 100 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया रिकॉर्ड के अनुसार, ये आदतन अपराधी 46 मामलों में वांटेड था, हालांकि वैसे तो इस चीटर यानी जालसाज पर धोखाधड़ी के कुल 59 मामले बताए जा रहे हैं। पुलिस की गिरफ्त में आया ये शातिर आरोपी जोधपुर का रहने वाला है। अब तक उस पर 59 मामले संज्ञान में आए हैं। 46 मामलों में तो उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। रोहिणी इलाके में पुलिस को सूत्रों से ये खबर मिली थी कि आरोपी आने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बता दे कि आरोपी सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ा लिखा है। वो साल 2004 से 2006 के बीच बीएसएफ में रसोईये का काम किया करता था, लेकिन जल्द से जल्द अमीर बनने की लालच में उसने बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद आरोपी ने जयपुर राजस्थान में एक सुरक्षा एजेंसी खोली थी। करीब 60 लोगों की नौकरी लगवाने के बाद उसने एजेंसी किसी और को बेच दी और उसके बाद खुद की मार्केटिंग कंसलटेंसी कंपनी बनाकर नया काम शुरु किया। आरोपी लगातार धोखाधड़ी करता चला गया और एक के बाद एक कंपनियों को बंद करके नई-नई कंपनियां खोलता रहा।
सोशल मीडिया यूजर्स हो जाएं सावधान! एक गलती पहुंचा सकती है जेल, यहां की हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
Former BSF cook arrested: आरोपी ने MIM नाम से एक मार्केटिंग फर्म शुरू की थी जिसमें 4000 रुपये देने के बदले में 500 वाला सफारी सूट देकर बाद में ज्यादा कमीशन देने का दावा किया जाता था। फ्राड के इस धंधे में शामिल होने वाले मेंबर को 10 नए सदस्य बनाने पड़ते थे। जिसमें गारंटीड रिटर्न देने का दावा किया जाता था। इस तरह उसने 12 महीने तक हजारों सदस्य बना लिए और करीब 100 करोड़ की धोखाधड़ी करके फरार हो गया था। इस शातिर आरोपी ने 2021 में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए नया काम शुरू किया था। उसने इस मंच पर भी लोगों को धोखा देकर जल्द ही ज्यादा पैसा कमाने की जुगत लगाई।