Young man was beaten to death in mob lynching in Dumka
झारखंड। The mob thrashed the young man to death: एक बार फिर मॉब लिंचिंग की दर्दनाक घटना सामने आई है जहां झारखंड के दुमका जिले में एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। दरअसल, घटना दुमका जिले के तालझारी थाना इलाके की बताई जा रही ह। पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वे तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, ससुर-दामाद ने मिलकर खौफनाक वारदात को दिया था अंजाम, जानें मामला
The mob thrashed the young man to death: पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। वहीं मृतक के बेटे का कहना है कि उसके पिता को सुबह करीब 3:00 बजे किसी अनजान नंबर से कॉल आया और कॉल के बाद वह घर से बाहर निकले, लेकिन करीब तीन घंटे बाद हमें पिता की हत्या हो जाने की खबर मिली।
| Weather Update: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी |
The mob thrashed the young man to death: वहीं कपरजोड़ा की एक ग्रामीण महिला ने बताया कि मृतक गलत नियत से हमारे दरवाजे पर बैठा था और घर से निकलते ही हम पर झपट्टा मार दिया। जिसके बाद शोरगुल करने पर ग्रामीण घर के पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे जिस दौरान उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने चोर समझ कर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई है। पुलिस इस मामले तफ्तीश कर रही है।