नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के उस दावे पर कटाक्ष किया कि एक्यूआई और तापमान एक समान हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें झा थर्मामीटर से एक्यूआई मापते नजर आ रहे हैं, जबकि भारद्वाज आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में लोग अब ‘थर्मामीटर से प्रदूषण माप रहे हैं।’
गुप्ता ने एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में प्रदूषण के बारे में बात करते हुए एक्यूआई को ‘तापमान’ कहा था।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली के लोग इस बात से हैरान हैं कि आप नेता अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और संजीव झा मुख्यमंत्री का मजाक उड़ा रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा, “दिल्लीवासी इन ‘आप’ नेताओं से पूछना चाहते हैं कि अगर वे एक छोटी सी गलती पर मुख्यमंत्री का मज़ाक उड़ा रहे हैं, तो पहले उन्हें अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुए पिछले वर्षों में की गई गंभीर गलतियों पर जवाब देना चाहिए।”
भाजपा नेता ने कहा कि बेहतर होगा कि आप मुख्यमंत्री से माफी मांगे, वरना पिछले विधानसभा और नगर निगम उपचुनावों से भी बुरी हार के लिए तैयार रहें।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत