आप की राजनीतिक मामलों की समिति की मंगलवार को बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा

आप की राजनीतिक मामलों की समिति की मंगलवार को बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - February 26, 2024 / 05:17 PM IST,
    Updated On - February 26, 2024 / 05:17 PM IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के वास्ते अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की मंगलवार को बैठक बुलाई है।

आप ने ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के साथ दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा के लिए सीट बंटवारे को लेकर समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। हालांकि, दोनों दलों ने पंजाब में कोई गठजोड़ नहीं करने का फैसला किया है।

आप के एक सूत्र ने कहा, ‘‘पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के वास्ते कल एक बैठक करेगी।’’

पार्टी असम के लिए तीन, और गुजरात के भरुच एवं भावनगर सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप