कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को ही नोंच खाया, रिहाई के बाद डॉग ऑनर बोला- हम पांडेय तो हमारा कुत्ता भी पांडेय, इसलिए…

कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को ही नोंच खाया, रिहाई के बाद डॉग ऑनर बोला- हम पांडेय तो हमारा कुत्ता भी पांडेय : dog bite man private part

  •  
  • Publish Date - September 18, 2022 / 09:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

लखनऊ। dog bite man private part : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ दिनों पहले एक पालतू कुत्ते ने युवक पर हमला कर दिया था। इस घटना में पीड़ित युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक को आरोपी बनाया था। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। वहीं अब युवक जेल से रिहा हो गया है। इधर पालतू कुत्ता भी नगर निगम से बाहर हो गया है।

यह भी पढ़ें :  प्लानिंग करके शिक्षक को उतारा मौत के घाट, दो दिन बाद पुलिस ने भेजा हवालात… यहां का है मामला

जेल से बाहर आने के बाद कुत्ते के मालिक ने बड़ा हैरान करने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि कुत्ता थोड़ा शरारती है। इसलिए काट लिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुत्ते ने पीड़ित के कमर के निचले हिस्से पर अटैक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं अब तक पीड़ित की हालत में सुधार नहीं हुआ है।

dog bite man private part : इधर जेल से बाहर आने के बाद भी कुत्ता मालिक अपनी गलती स्वीकार करने के बजाए रौब दिखा रहा है। कुत्ता मालिक राजेंद्र पांडेय का कहना है कि जिस शख्स को कुत्ते ने काटा, वह उनके घर पर छोटे भाई को बुलाने आया था । वह जब घर में घुसने लगे तो उसी दौरान कुत्ते ने काट लिया।

यह भी पढ़ें :  हाइवे पर पलटा ट्रक, इस भीषण हादसे को देखकर कुछ लोग हुए खुश तो कुछ हुए शर्म से लाल, जानें क्या है पूरा मामला

dog bite man private part राजेंद्र का कहना है कि कुत्ता उनके घर का महत्वपूर्ण सदस्य है । हम उसके बगैर एक पल भी नहीं रह सकते । राजेंद्र ने कहा कि मैं जब धार्मिक हूं तो मेरा कुत्ता भी धार्मिक पृवृत्ति का है । उसे हम रानी पांडेय के नाम से बुलाते हैं। उसे मिठाइयां काफी पसंद हैं। हम पूजा करने के समय उसे टीका लगाते हैं ।

बताया कि कुत्ते को सभी जरूरी टीके लगाए हैं। वहीं जिस दिन कुत्ते ने मोहल्ले के व्यक्ति को काट लिया था, उस दिन मोहल्ले में एक कार्यक्रम था, जिसके लिए पीड़ित व्यक्ति छोटे भाई को बुलाने आया था।

और भी है बड़ी खबरें…