Agneepath Violence: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी इन 12 नेताओं को ‘Y’ सिक्योरिटी, हिंसा के बीच लिया बड़ा फैसला…

Agneepath Violence: Union Home Ministry gave 'Y' security to these 12 leaders, took a big decision amid violence...

  •  
  • Publish Date - June 18, 2022 / 11:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली । केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जमकर विरोध हो रहा है। बिहार में हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे है। उपद्रवियों ने इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने भाजपा नेताओं को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है।

यह भी पढ़े : पेट्रोल पंपों ने नहीं किया इस नियम का पालन, तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस, जाने सरकार के फैसले के बारे में 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, एमएलसी अशोक अग्रवाल, एमएलसी दिलीप जायसवाल, और विजय खेमका को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है।

यह भी पढ़े :  हार्दिक पांड्या के इस बयान से मचा बवाल, कहा – मुझे माही ने… 

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को अपनी वीआईपी सुरक्षा इकाई के सशस्त्र कमांडो को इन भाजपा विधायकों और नेताओं की सुरक्षा में शीघ्र तैनात करने को कहा गया है, जिन्हें हाल में शुरू की गयी ‘अग्निपथ’ योजना के विरूद्ध हो रही हिंसा के मद्देनजर खतरा है।