अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गौतम खेतान के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गौतम खेतान के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी

  •  
  • Publish Date - February 26, 2019 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामला में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने गौतम खेतान के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।इस बारे में प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत को बताया कि कुछ रिपोर्टें एमएचए से गुइडो हेशके और कार्लोस गेरोसा जैसे अन्य अभियुक्तों के बारे में प्रतीक्षित हैं।

ये भी पढ़ें –एनआईए की बड़ी कार्रवाई, जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता के ठिकानों पर भी हमला

बताया जा रहा है कि इस मामले में अब अगली सुनवाई नौ मई तक लिए स्‍थगित कर दी गई है। बता दें कि गौतम खेतान पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मनी लांड्रिंग का आरोप है। इससे पहले इस मामले में पूछताछ के लिए पहले 26 जनवरी को दो दिन और उसके बाद 28 जनवरी को पांच दिन की रिमांड पर भेजा था।ईडी ने अदालत को बताया कि काला धन रखने और भारत से विदेशों में धन भेजने के भी खेतान के खिलाफ कुछ सुबूत मिले हैं। यह पैसा आरोपित ने गलत नीयत से विदेश भेजा है, लेकिन यह धन भेजा किस मार्ग से गया। इससे पहले ईडी ने कोर्ट को बताया था कि आरोपित लॉ फर्म के नाम पर मनी लांड्रिंग करता है। इसके अलावा कई शेल कंपनियां बना रखी है। जिनके जरिए पैसों का लेन-देन किया गया।