AIIMS Employees Leave Cancels/ Image Credit: Pexels
AIIMS Employees Leave Cancels: भुवनेश्वर। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे ‘आपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। एक तरफ जहां कई राज्यों की सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी तो वहीं अब AIIMS भुवनेश्वर ने भी उभरती परिस्थितियों को देखते हुए अवकाश और स्टेशन अवकाश सहित सभी प्रकार की छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली एम्स ने भी अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
नोटिस में कहा गया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश के अनुसार, आज 9 मई से अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को मेडिकल आधार को छोड़कर स्टेशन अवकाश सहित किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, पहले से स्वीकृत छुट्टी, यदि कोई हो, रद्द कर दी गई है और छुट्टी पर गए अधिकारियों को तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि, आज सुबह शनिवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की है, जिसे भारत की तरफ से नाकाम कर दिया गया। भारत ने भी इस हमले का मुँह तोड़ जवाब दिया है।
पिछले दो दिन से रात के वक्त भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी मिसाइलों को जमींदोज करने के बाद आज भारतीय सेना ने उसके आतंकी लॉन्च पैड को भी तबाह कर दिया। इधर, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। वहीं, सुबह 10.30 बजे भारतीय सेमा आज चौथी बार प्रेस ब्रीफिंग देगी। इधर सुरक्षा की दृष्टि से देश के उत्तरी एवं पश्चिमी हिस्सों में श्रीनगर और अमृतसर समेत 32 एयर पोर्ट पर नागरिक उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा दी गयी है।
AIIMS भुवनेश्वर ने उभरती परिस्थितियों को देखते हुए अवकाश और स्टेशन अवकाश सहित सभी प्रकार की छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है। pic.twitter.com/GTT2OdkX8Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025