एयर इंडिया ने कोलकाता से नयी दिल्ली मार्ग पर उड़ानें अस्थायी रूप से कम कीं

एयर इंडिया ने कोलकाता से नयी दिल्ली मार्ग पर उड़ानें अस्थायी रूप से कम कीं

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 10:02 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 10:02 PM IST

कोलकाता, 22 जून (भाषा) विमानन कंपनी एयर इंडिया ने नयी दिल्ली से कोलकाता और मुंबई से कोलकाता मार्गों पर अपनी उड़ानों की संख्या में अस्थायी रूप से कमी करने की रविवार को घोषणा की।

विमानन कंपनी के एक बयान के अनुसार, ‘‘ये बदलाव कम से कम 15 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेंगे।’’

एयर इंडिया की ओर से की गई इस घोषणा के साथ ही रविवार से दिल्ली और कोलकाता के बीच साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 70 की जगह 63 रह जाएगी। इसी तरह, मुंबई से कोलकाता मार्ग के बीच साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 42 से घटाकर 30 कर दी गई है।

बयान में कहा गया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी द्वारा पहले की गई घोषणा के अनुसार, इसके वाइडबॉडी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में अस्थायी कटौती की गई थी। अब कंपनी ने अपने कुल नैरोबॉडी नेटवर्क में भी पांच प्रतिशत से कम की अस्थायी कटौती की घोषणा की है।

इसमें कहा गया कि इन कटौतियों का उद्देश्य एयर इंडिया की नेटवर्क-व्यापी परिचालन स्थिरता को मजबूत करना तथा यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश