India Pakistan War Latest News/ Image Credit: @AHindinews
India Pakistan War Latest News: जम्मू-कश्मीर। पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच जम्मू के उधमपुर के डिब्बर इलाके में जोरदार विस्फोट के बाद धुआं उठता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद हवाई सायरन बजाए जा रहे हैं। इधऱ, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच श्रीनगर और पास के इलाकों में मुठभेड़ जारी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि, सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय की है।
▶️जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में डिब्बर इलाके से जोरदार विस्फोट के बाद धुआं उठा #IndianAmry #OperationSindoor #India #Pakistan #IndiaPakistanTensions pic.twitter.com/y344lmt0tT
— IBC24 News (@IBC24News) May 10, 2025
बता दें कि, 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘आपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान बौखला गया है। आज सुबह शनिवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की है, जिसे भारत की तरफ से नाकाम कर दिया गया। भारत ने भी इस हमले का मुँह तोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया है कि, भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है। उनका कहना है कि देर रात भारत ने पाकिस्तान में एक के बाद एक कुल 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागे है। इस हमले में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, शोरकोट में रफ़ीकी वायु सेना अड्डे और मुरीद एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया गया। हालांकि, भारत की ओर से अबतक इसकी पुष्टी नहीं की गई हैं।