Publish Date - May 7, 2025 / 06:46 AM IST,
Updated On - May 7, 2025 / 06:46 AM IST
Operation Sindoor | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
🇮🇳 भारत ने PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागी।
हमले में 30 आतंकियों की मौत और 55 घायल, लश्कर और जैश के अड्डे तबाह।
जम्मू के 5 जिलों में स्कूल-कॉलेज एहतियातन बंद।
नई दिल्ली: Operation Sindoor बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भारत ने पाकिस्तान को उसका करारा जवाब दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से चलाए गए इस बड़े सैन्य एक्शन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त मिसाइल स्ट्राइक की है।
Operation Sindoor सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फराबाद समेत कई अहम जगहों पर यह हमले किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 30 आतंकियों की मौत हो गई है और 55 लोग घायल हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लश्कर और जैश के मुख्यालय तबाह कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान पर कुल 24 मिसाइलें दागी है। जिसमें मुजफ्फराबाद, बाघ, कोटली, गुलपुर, भीमबरे, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके और बहावलपुर शामिल है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर किया गया एक सर्जिकल हमला है, जिसमें 24 मिसाइलों से 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया।
ऑपरेशन सिंदूर में किन ठिकानों पर हमला किया गया?
मुजफ्फराबाद, बाघ, कोटली, गुलपुर, भीमबरे, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके और बहावलपुर—ये 9 जगहें इस हमले का हिस्सा थीं।
ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकी मारे गए?
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 30 आतंकी मारे गए और 55 घायल हुए हैं।