Public Holidays: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर, इस वजह से लिया गया फैसला

Public Holidays: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर, इस वजह से लिया गया फैसला

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 12:17 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 12:58 PM IST

Public Holidays | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
  • सरकारी कार्यालय, बैंक, और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
  • राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में अवकाश रहेगा।

नई दिल्ली: Public Holidays फरवरी का आखिरी सप्ताह चल रहा है। लेकिन इसी बीच 26 फरवरी को पूरे भारत में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान कई राज्यों में सार्वजनिक छु​ट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इस दिन सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, जिससे कर्मचारियों और छात्रों को एक दिन की राहत मिलेगी।

Read More: Gwalior Female Teacher Scandal : स्कूल में महिला टीचर की काली करतूत आई सामने, स्टूडेंट्स के साथ क्लास रूम में किया ये कांड, अब हो गई बदनाम

Public Holidays आपको बता दें कि महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है। इस दिन देशभर में भक्तगण मंदिरों में जाकर रात्रि जागरण करते हैं और शिवजी की विशेष पूजा करते हैं।

Read More: Triple Talaq In Rewa : शादी के 2 साल बाद पत्नी से भर गया मन… शौहर ने दे दिया मासूम बच्ची के साथ तीन तलाक, महिला की आपबीती!

राज्य सरकारों ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया है, ताकि लोग इस पर्व को धूमधाम से मना सकें। सरकारी कार्यालयों और बैंकों के साथ-साथ कई शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों को भी महाशिवरात्रि के अवसर पर छुट्टी का लाभ मिलेगा।

Read More: CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा ने गूंजा वन विभाग के अंतर्गत हुए निर्माण कार्यों का मुद्दा, इन विधायकों ने दागे सवाल, मंत्री कश्यप मे जवाब में कही ये बात 

कहां-कहां रहेगा अवकाश?

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक समेत कई राज्यों में 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सरकारी कैलेंडर के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन देशभर के सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा निजी संस्थानों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।

महाशिवरात्रि पर सार्वजनिक अवकाश कब रहेगा?

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भारत के कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

इस दिन सरकारी कार्यालय, बैंक और स्कूल-कॉलेज क्यों बंद रहेंगे?

महाशिवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है, और इस दिन की विशेष पूजा के चलते कई राज्य सरकारों ने इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

महाशिवरात्रि पर किस प्रकार की पूजा की जाती है?

महाशिवरात्रि के दिन भक्तगण मंदिरों में जाकर भगवान शिव की पूजा करते हैं, और रात्रि जागरण करते हुए उनका ध्यान और आराधना करते हैं।

महाशिवरात्रि का सार्वजनिक अवकाश किन राज्यों में रहेगा?

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक सहित कई राज्यों में 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।